newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ayodhya : अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी होमस्टे और बेहतरीन धर्मशालाओं की व्यवस्था.. पर्यटन विभाग के साथ मिलकर किया जा रहा काम

Ayodhya : अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि इस महायोजना के काम के पास होने के बाद अभी नए 21 होटलों को लाइसेंस प्राप्त हुआ है और 18 होटल सुधारे गए हैं। उन्होंने बताया कि होमस्टे की फैसिलिटी उन्हीं को दी जा रही है जो एक स्टैंडर्ड मानक को पूरा कर रहे हैं, उस मानक के हिसाब से एक मकान मालिक के पास कम से कम 6 कमरे होनी चाहिए, जिससे कि उसको होमस्टे का लाइसेंस आसानी से मिल सके।

अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या को बड़े भक्ति भाव के साथ सजाया जा रहा है। भव्य राम मंदिर निर्माण की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। योगी सरकार हर वह प्रयास कर रही है जिससे देश-विदेश से आने वाले राम भक्तों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। जब वह राम की नगरी में पधारें तो उन्हें रुकने से लेकर खाने-पीने तक हर चीज की सुविधा चाक-चौबंद मिले। अब अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होमस्टे की सुविधा होटल और धर्मशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। होटलों के विस्तारीकरण नए होटल निर्माण धर्मशालाओं के इंप्रूवमेंट के साथ-साथ टेंट सिटी बसाने की भी योजना चल रही है। यही नहीं आम जनमानस की आय बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने होमस्टे की व्यवस्था भी शुरू की है। जिसे यहां के लोगों को एक अच्छा रोजगार मिल सके।

वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि रामनगरी के सुंदरीकरण, सड़कों के चौड़ीकरण के साथ-साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। इस महायोजना के जरिये 21 नए होटलों को लायसेंस मिला है तो वहीं करीब 18 होटलों में सुधार किया जा रहा है। इसके अलावा रामनगरी में होमस्टे की भी व्यवस्था की जा रही है जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग से इसकी लाइसेंस प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 6 कमरे तक के मकान मालिक होम स्टे के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसके बारे में बात करते हुए अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि इस महायोजना के काम के पास होने के बाद अभी नए 21 होटलों को लाइसेंस प्राप्त हुआ है और 18 होटल सुधारे गए हैं। उन्होंने बताया कि होमस्टे की फैसिलिटी उन्हीं को दी जा रही है जो एक स्टैंडर्ड मानक को पूरा कर रहे हैं, उस मानक के हिसाब से एक मकान मालिक के पास कम से कम 6 कमरे होनी चाहिए, जिससे कि उसको होमस्टे का लाइसेंस आसानी से मिल सके।  इसके लिए हमने सिस्टम को सुचारू भी किया है और इसकके लिए ई-पोर्टल भी हम लोग बना रहे हैं। इसके तहत हम तीव्र गति से कार्रवाई कर रहे हैं।