नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मंत्री आज कल योगी मॉडल से खासे प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम हुए हैं और यूपी के कामों से सीखने की ज़रूरत है। इससे पहले हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सिंह विक्रमादित्य सिंह ने भी योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर प्रदेश में हर रेहड़ी पटरी वाले दुकानदार को नेम प्लेट अनिवार्य करने का आदेश दिया था, हालांकि बाद में जब सरकार की किरकिरी होने लगी तो वो अपने बयान से पलट गए।
हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने योगी मॉडल की तारीफ की। बोले, यूपी में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम हुए। यूपी के कामों से सीखने की ज़रूरत। pic.twitter.com/ex9y8F99VA
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) October 4, 2024
हिमाचल के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि हाल ही में हमने असम, मेघालय और यूपी का दौरा किया है। यूपी में हमने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और निश्चित रूप से, हमने शिक्षा को उत्कृष्ट बनाने संबंधी विषय पर चर्चा की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर सरकार सोचती है कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले और इसी सोच के साथ चर्चा की गई और आने वाले समय में हम दूसरे क्षेत्रों में भी जाएंगे और हमारी शिक्षा में सुधार कैसे हो, इसी सोच के साथ काम करेंगे।
#WATCH | Himachal Education Minister Rohit Thakur says, “As the Education Minister, wherever I go, education will be an important aspect for me. We have visited Assam, Meghalaya and UP. In UP, we met CM Yogi Adityanath and of course, we discussed issues related to education…… pic.twitter.com/cbJqefmMQK
— ANI (@ANI) October 4, 2024
दूसरी तरफ, बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने हिमाचल के शिक्षा मंत्री के योगी मॉडल को अपनाने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका मतलब है कि यूपी सरकार की पॉलिसी बेस्ट है लेकिन कांग्रेस अपने वोट बैंक के चक्कर में हमेशा इसका विरोध करती है। वहीं इससे एक बार और साबित होती है कि यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जानबूझकर गलत प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि योगी मॉडल के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने के लिए आज कांग्रेस को बीजेपी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगनी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अब योगी मॉडल को फोलो करेगी. दुकानों में नेम प्लेट विवाद (Name Plate Controversy) के बाद अब सरकार यूपी के शिक्षा मॉडल को फोलो करेगी. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला में यह जानकारी दी है.
SP and Congress abuse Uttar Pradesh & Yogi ji but HP… pic.twitter.com/7mDiONhlHb
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 4, 2024