newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vande Bharat Train : अब आंध्र प्रदेश से सामने आई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना, 19 जनवरी को हरी झंडी दिखाने वाले हैं PM मोदी

Vande Bharat Train : पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीआरएम के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

नई दिल्ली।’तेज गति से पटरियों पर दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस.. अचानक से एक पत्थर शीशा तोड़ते हुए अंदर आया और धड़ाम…!!’ ऐसी ही कुछ घटना विशाखापट्टनम में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे हुए यात्रियों के साथ हुई। आपको बता दें कि ताजा मामले में आंध्र प्रदेश में वंदे भारत एक्सप्रेस को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को वंदे एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं। इससे पहले ही विशाखापत्तनम में ट्रेन पर पथराव की घटना हुई। जिसकी वजह से ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

इसके बाद पत्थरबाजी के पूरे मामले पर जानकारी देते हुए डीआरएम के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि विशाखापत्तनम के कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल आगे इन्वेस्टिगेशन चल रही है। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 30 दिसंबर को कोलकाता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी।

इसके बाद से लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आ रही थी। हालांकि पथराव की घटना को लेकर रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में बाद में दावा किया गया था कि पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किए जाने की यह खबर फर्जी थी।