newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: अब सुप्रीम कोर्ट ही करेगी राहुल के भाग्य का फैसला, मोदी मानहानि मामले में कांग्रेस नेता ने किया शीर्ष अदालत का रूख

सनद रहे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में मोदी सरनेम को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि सभी चोरों का सरनेम मोदी है। बता दें कि उनके इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

नई दिल्ली। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा मोदी सरनेम मामले में याचिका खारिज किए जाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। ध्यान दें कि गत दिनों गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी, जिसके खिलाफ आज राहुल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब आागमी दिनों में इस मामले में कोर्ट का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

rahul gandhi

बता दें कि बीते दिनों गुजरात की निचली अदालत द्वारा मोदी सरनेम मामले में सुनाई गई दो साल की सजा के विरोध में राहुल गांधी ने हाईकोर्ट का रूख किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने निचली अदालत द्वारा दिए गए फैसले पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में याचिका दाखिल की है। ध्यान दें कि बीते दिनों मोदी सरनेम मामले में राहुल को गुजरात की निचली अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद राहुल की वायनाड से संसद सदरस्यता भी रद कर दी गई थी। ध्यान दें कि जन प्रतिनिधित्व कानून के मुताबिक, जब किसी मामले में जनप्रतिनिधि को दो साल या उससे अधिक की सजा सुनाई जाती है, तो उसकी संसद सदरस्यता स्वत: रद कर दी जाती है।

rahul gandhi 12

सनद रहे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि सभी चोरों का सरनेम मोदी है? बता दें कि उनके इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसे लेकर बीते दिनों में गुजरात की निचली अदालत ने कांग्रेस नेता को दो सजा सुनाई थी। ध्यान दें कि इस सजा के ऐलान से पहले राहुल ने संसद में अदानी को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था। इसके कुछ दिनों बाद ही राहुल का संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी, जिसे कांग्रेस ने बीजेपी की साजिश बताया था। वहीं, अब राहुल ने हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब सुप्रीम कोर्ट का पूरे मामले में क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।