newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress in Trouble: गुजरात में तगड़े झटके के बीच अब राजस्थान में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल, बागी हुए साथी विधायक बोले- ‘7 फेरे नहीं लिए जो…

Congress in Trouble: अफसरशाही से नाराज मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा था कि उन्हें मंत्री पद से मुक्त करके राहत दें। तो वहीं, अब पार्टी के नाराज चल रहे विधायक गिर्राज मलिंगा के तल्ख तेवर देखने को मिले हैं।

नई दिल्ली। गुजरात में ही बीते दिनों कांग्रेस को बढ़ा झटका लगा है जहां एक तरफ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है तो वहीं, बीते दिन गुजरात कांग्रेस की युवा महिला चेहरा रहीं श्वेता ब्रह्मभट्ट ने भी कांग्रेस पार्टी को झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला ये झटका पहले ही उसकी मुश्किलें बढ़ा रहा था तो वहीं अब राजस्थान में भी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। अभी हाल ही में राजस्थान सरकार में मंत्री अशोक चांदना की नाराजगी खुलकर देखने को मिली थी। अफसरशाही से नाराज मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा था कि उन्हें मंत्री पद से मुक्त करके राहत दें। तो वहीं, अब पार्टी के नाराज चल रहे विधायक गिर्राज मलिंगा के तल्ख तेवर देखने को मिले हैं।

सामने आने लगी विधायकों की नाराजगी

राजस्थान में चार सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले अब कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे विधायकों ने एक बार फिर सिर उठाना शुरू कर दिया है। इन्हीं विधायकों में से एक गिर्राज मलिंगा पार्टी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पार्टी के रवैये से काफी नाराज हैं और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो पार्टी का दामन छोड़ भी सकते हैं। अपने बयान में कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने कहा, ‘सरकार बचाने के बावजूद मुझ पर गलत तरीके से केस हुआ। मेरे नेता बनने में कांग्रेस का कोई योगदान नहीं है। मुझे बसपा और मायावती ने नेता बनाया। हम बिछने वाले और बिकने वाले नेता नहीं।’

Girraj Singh Malinga..

राज्यसभा चुनाव को लेकर जाहिर की मंशा

राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी मंशा जाहिर करते हुए गिर्राज मलिंगा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ कोई सात फेरे नहीं लिए, जो जिंदगी भर उनका साथ निभाएंगे। अब विधायक गिरिराज मलिंगा के इस बयान से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। मलिंगा का ये बयान साफ जाहिर कर रहा है कि वो कांग्रेस से किस कदर नाराज हैं।

विधायक खिलाड़ी बैरवा भी है नाराज

गिर्राज मलिंगा के साथ ही विधायक खिलाड़ी बैरवा की नाराजगी भी कांग्रेस को लेकर देखने को मिल रही है। अब उनकी नाराजगी भी खुलकर देखने को मिल रही है। खिलाड़ी बैरवा ने ये साफ तौर पर कहा है, ‘पार्टी ने कभी भी उनके साथ न्याय नहीं किया। जो पहले मंत्री थे उनका प्रमोशन कर दिया गया। हम गुलाम तो है नहीं पार्टी के सिपाही हैं। हमारा भी सम्मान किया जाना चाहिए।’