
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के पास हुए भूस्खलन के एक दिन बाद आज जोजिला दर्रे के पास भारी लैंड स्लाइड हुआ है। गनीमत यह रही कि जिस समय जोजिला पास पर भूस्खलन हुआ वहां कोई वाहन मौजूद नहीं था इसलिए किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि रास्ता बंद होने के कारण लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। प्रशासन के द्वारा रास्ता खुलवाने का काम कराया जा रहा है। बारिश और हल्की बर्फबारी के चलते काम धीमी गति से हो रहा है। उधर, रामबन में भूस्खलन से मची तबाही के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं।
VIDEO | Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah (@OmarAbdullah) reaches Marog village amid flash floods in Ramban.
The flash-floods and landslides triggered by heavy rain and cloudbursts severely affected nearly a dozen villages in Jammu and Kashmir’s hilly Ramban district.#Ramban… pic.twitter.com/FwutK6nn7S
— Press Trust of India (@PTI_News) April 21, 2025
भारी बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ तथा भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के लगभग एक दर्जन गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री के साथ आलाधिकारियों की पूरी टीम मौजूद है। रामबन में पुलिस और रेस्क्यू टीमों के द्वारा लगभग फंसे हुए 100 लोगों बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया है। लैंडस्लाइड के कारण श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है। बहुत से वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं। किश्तवाड़-पद्दर मार्ग भी बंद है। प्रशासन के द्वारा लोगों से मौसम साफ होने पर ही यात्रा करने की अपील की जा रही है। फिलहाल वहां पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है और किसी किसी जगह से हल्की बर्फबारी की खबर भी आ रही है।
🚨🚧 Srinagar-Jammu NH closed due to landslides & mudslides in Ramban! 🌪️
Flash floods claim 3 lives after cloudburst in Seri Bagna village.
Debris & mud spread over 10km stretch. 🚧#JammuKashmir #Landslide pic.twitter.com/tU1rc4SX5G
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 21, 2025
रामबन में बादल फटने और लैंड स्लाइड के कारण हुई तबाही के बहुत से वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि तमाम सारे ट्रक, टैंकर मलबे के बीच धंसे हुए हैं। बहुत सी गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई लोगों के घर मलबे की चपेट में आने के कारण तहस नहस हो गए वहीं बहुत सी अन्य प्रॉपर्टियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क पर हर तरफ सिर्फ मलबा दिखाई दे रहा है।