newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengaluru Water Tariffs Hiked : बेंगलुरु में अब पानी के लिए पहले से ज्यादा देना होगा पैसा, कर्नाटक सरकार ने बढ़ाया वाटर टैक्स

Bengaluru Water Tariffs Hiked : पानी की बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 10 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। मई के महीने में बढ़ी कीमतों के साथ पानी का बिल जारी किया जाएगा। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में मेट्रो, बिजली और यहां तक कि घरों से कूड़ा उठाने के चार्जेज में भी वृद्धि की थी।

नई दिल्ली। बेंगलुरु में रहने वाले लोगों को अब पानी के लिए भी पहले से ज्यादा पैसे देने होंगे। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बेंगलुरु में वाटर टैक्स को बढ़ा दिया है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे बेंगलुरुवासियों के लिए यह एक और झटका है। पानी की बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 10 अप्रैल से लागू कर दी गई हैं। मई के महीने में बढ़ी कीमतों के साथ पानी का बिल जारी किया जाएगा। इससे पहले कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में मेट्रो, बिजली और यहां तक कि घरों से कूड़ा उठाने के चार्जेज में भी वृद्धि की थी।

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में नंदिनी दूध की कीमतों में भी 4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। इसके साथ ही दही भी महंगा हो गया था। अब पानी की कीमतों में इजाफा किया गया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कुछ समय पहले इस बात के संकेत दिए थे कि सरकार वाटर टैक्स बढ़ाने जा रही है। बेंगलुरु वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन राम प्रसाथ मनोहर ने बताया कि पानी की बढ़ती खपत और घाटे के चलते टैक्स बढ़ाया गया है।

घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए नई टैरिफ दरें

– 8,000 लीटर प्रति माह तक 0.15 पैसे प्रति लीटर चार्जेज बढ़ाए गए

– 8,001–25,000 लीटर प्रति माह तक 0.40 पैसे प्रति लीटर

– 25,001–50,000 लीटर प्रति माह तक 0.80 पैसे प्रति लीटर

– 50,000-1 लाख लीटर प्रति माह तक 1 रुपया प्रति लीटर

बड़े अपार्टमेंट के लिए अलग दरें

– 2 लाख लीटर प्रति माह तक 0.30 पैसे प्रति लीटर

– 2-5 लाख लीटर प्रति माह तक 0.60 पैसे प्रति लीटर

– 5-10 लाख लीटर प्रति माह तक 1.00 पैसे प्रति लीटर

कॉमर्शियल उपयोग के लिए टैरिफ दरें

– कॉमर्शियल भवनों, ऑफिसों में पानी के मासिक उपयोग के आधार पर टैरिफ में 0.90 पैसे से लेकर 1.90 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोत्तरी की गई है।

बता दें कि पिछले साल बेंगलुरु में पानी की बहुत किल्लत हो गई थी। यहां तक कि खुद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के घर पर पानी का टैंकर मंगाना पड़ा था। कई दिनों तक लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा था, बहुत से लोग तो उस दौरान शहर छोड़कर ही चले गए थे।