नई दिल्ली। नीट और यूजीसी-नेट परीक्षाओं में गड़बड़ी के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कई परीक्षाओं के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। एनटीए की तरफ से जारी शेड्यूल में एनसीईटी, ज्वॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी-नेट और यूजीसी-नेट जून सायकल परीक्षाओं के लिए तारीखों का एलान किया गया है। परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका को दूर करने के लिए अब इन सभी को कम्प्यूटर बेस्ड कर दिया गया है।
एनसीईटी की परीक्षा 10 जुलाई 2024 को होगी। ये कम्प्यूटर बेस्ड होनी है। इसी तरह ज्वॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी-नेट की परीक्षा के बारे में एनटीए ने बताया है कि इसे 25 से 27 जुलाई के बीच कराया जाएगा। ये परीक्षा भी कम्प्यूटर बेस्ड होगी। वहीं, यूजीसी-नेट जून सायकल की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच कराई जाएगी। यानी इसके लिए परीक्षा की तारीख बाद में बताई जाएगी। यूजीसी-नेट जून सायकल की परीक्षा भी कम्प्यूटर बेस्ड होगी। पहले इसे ऑफलाइन मोड में कराया गया था। यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका के कारण इसे शिक्षा मंत्रालय ने रद्द कर दिया था। एनटीए ने कहा है कि परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उसकी वेबसाइट www.nta.ac.in से ली जा सकती है।
UGC NET #Updates from #NTA#UGCNET June 2024 Cycle will be held between 21st August and 4th September 2024. The test will be Computer Based.
The dates of Joint CSIR UGC NET and NCET 2024 are also announced.
Get the full details on the NTA website here https://t.co/m8DWnJAYtZ… pic.twitter.com/shvZ3r94RN— UGC INDIA (@ugc_india) June 29, 2024
इस बीच, नीट-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में काफी कड़ियां तलाश ली हैं। झारखंड में एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल समेत 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी निजी स्कूल में भेजे गए नीट-यूजी परीक्षा के पेपर का जला हिस्सा बिहार ईओयू ने जांच के दौरान बरामद किया था। वहीं, गुजरात में नीट-यूजी परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तार लोगों से भी सीबीआई की पूछताछ जारी है। नीट-पीजी परीक्षा के बारे में अभी एनटीए ने कोई जानकारी नहीं दी है। नीट-पीजी की परीक्षा भी पहले रद्द कर दी गई थी। केंद्र सरकार ने नीट-यूजी और यूजीसी-नेट परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद एंटी पेपर लीक कानून भी लागू किया है। इसके तहत कड़ी सजा का प्रावधान है।