
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही देश का माहौल गर्माया हुआ है। नूपुर शर्मा के इस बयान के बाद से ही देश के कई राज्यों में हिंसा और बवाल देखने को मिला था। कई लोगों की इस मामले में जान भी जा चुकी हैं। नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यहां तक की कई लोगों द्वारा तो उनके सिर को धड़ से अलग करने वालों को इनाम देने तक का ऐलान कर दिया था।
बीते दिन ही पुलिस ने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर देने की बात कहकर उकसाने वाले अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया है। सलमान चिश्ती का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना घर देने की बात कहता नजर आ रहा था। नूपुर शर्मा को धमकी देने वालों में नासिर नाम भी शख्स शामिल था जिसे अब जान से मारने की धमकी देने के आरोप में यूपी पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, आरोपी नासिरने एक वीडियो में नूपुर शर्मा को धमकी दी थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए आरोपी को फरीदपुर से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर नरेश ने नासिर वाड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। IT एक्ट के प्रावधानों और आईपीसी के अन्य प्रावधानों के तहत नासिर पर मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें, नूपुर शर्मा के बाद मचे बवाल के बीच बरेली दरगाह आला हजरत से जयपुर कांड पर फतवा जारी किया गया है। फतवे में कहा गया है कि शरीयत के मुताबिक कानून को हाथ मे लेकर हत्या करने वाला मुजरिम है। मौलाना शहाबुद्दीन ने फतवे को जारी करते हुए कहा कि अगर कोई पैग़म्बर की शान में गुस्ताखी करता है तो उसको सजा देने का हक सरकार को है।