newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Wayanad : ‘उन्होंने बेशक मेरा घर छीन लिया है मगर.. राहुल गांधी ने वायनाड की सभा से BJP पर साधा निशाना

Rahul Gandhi Wayanad : जनसभा के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां रोड शो भी निकाला। दरअसल, कुछ समय पहले ही सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद पिछले महीने वायनाड से सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है, कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए और लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद क्योंकि अब राहुल गांधी किस भी आधिकारिक पद पर नहीं है इसलिए सरकारी बंगला भी खाली करने का आदेश दिया गया था।

वायनाड। आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ लोकसभा सीट वायनाड के दौरे पर हैं, यहां एक जनसभा और जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा, नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (11 अप्रैल) को वायनाड में जनसभा को संबोधित करते बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में संबोधन के दौरान राहुल ने कहा, जो लोग मेरे घर को छीनने की कोशिश कर रहे हैं मैं उनसे बीएस इतना ही कहना चाहता हूं कि आप बेशक 50 बार मेरे घर को ले लो, मैं वायनाड और भारत के लोगों के मुद्दे को उठाते रहूंगा। ये सिर्फ आज की बात नहीं है बल्कि आज से ठीक चार साल पहले मैं यहां आया और आपका सासंद बना। वायनाड में इलेक्शन कैंपेन करना मेरे लिए एक अगल तरह के अनुभव की बात थी। आज बीजेपी सोचती है कि मेरे घर पर पुलिस भेजकर या मेरे घर को लेकर मुझे डरा देंगे, लेकिन मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उन्होंने मेरे घर को मुझसे छीन लिया है।

इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरे नाम के आगे सांसद तो बस एक टैग से ज्यादा कुछ नहीं है।आज बेशक बीजेपी ये पद, मेरा घर सबकुछ सत्ता के दम पर मुझसे छीन सकती है लेकिन सच्चाई ये है कि वायनाड की हमारी जनता के मन से बीजेपी कभी राहुल गांधी को नहीं निकाल सकती। वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते हैं। राहुल गांधी ने जनसभा के दौरान उस बात का भी जिक्र किया जब उन्होंने अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों को लेकर संसद भवन में सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा, हाल ही में मैंने संसद में पीएम मोदी से एक अरबपति व्यापारी को लेकर सवाल पूछा तो शायद देश की जनता ने ऐसा होता हुआ पहली बार देखा होगा जब सरकार ही संसद को नहीं चलने दे रही थी। लेकिन मैं इस बात को मजबूती के साथ कहता हूं कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन मैं रुकने या थकने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं हर लड़ाई के लिए तैयार हूं।

जनसभा के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां रोड शो भी निकाला। दरअसल, कुछ समय पहले ही सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद पिछले महीने वायनाड से सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके बाद से ही कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है, कांग्रेस ने बीजेपी पर सवाल उठाए और लोकतंत्र की हत्या करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद क्योंकि अब राहुल गांधी किस भी आधिकारिक पद पर नहीं है इसलिए सरकारी बंगला भी खाली करने का आदेश दिया गया था। राहुल गांधी ने इस आदेश का पालन करते हुए सरकारी बंगले को खाली किया और अपनी मां सोनिया गांधी के आवास पर वर्तमान समय में राहुल रह रहे हैं।