newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Om Prakash Rajbhar : मंत्री बनते ही ओमप्रकाश राजभर के बड़बोले बोल, कार्यकर्ताओं को दी अजीबोगरीब सलाह

Om Prakash Rajbhar : राजभर कार्यकर्ताओं से बोले, मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं। किसी से दबने की जरूरत नहीं है। जब भी किसी थाने में जाओ तो सफेद की जगह पीला गमछा ओढ़कर जाओ। जब थाने में दरोगा देखेगा तो तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखाई देगा।

नई दिल्ली। बोल बड़े ना बोल रै, बोल तोल कै बोल। रै बड़ बोले बोल तो, करदे घोल मथोल। बड़े-बुजुर्ग हमेशा से सलाह देते रहे हैं कि इंसान को हमेशा बड़बोलेपन से बचना चाहिए। इसके उलट अपने अनोखे अंदाज और बड़बोलेपन के लिए मशहूर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में हैं। योगी सरकार में मंत्री बनते ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बदले हुए तेवर नजर आ रहे हैं। राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं को पीला गमछा डालकर थाने में जाने की सलाह दी है। यही नहीं खुद को शोले का गब्बर बता दिया।

राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोगों ने देखा ही होगा कि मुख्यमंत्री योगी खुद बैठकर हमें शपथ दिलवा रहे थे। बताओ मैंने बोला था या नहीं कि मंत्री बनेंगे। मैंने ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और फिर बनकर दिखा भी दिया। आज जो पावर सीएम के पास है, वही पावर राजभर के पास भी है। मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं।’ ओपी राजभर ने आगे कहा कि किसी से दबने की जरूरत नहीं है। जब भी किसी थाने में जाओ तो सफेद की जगह पीला गमछा ओढ़कर जाओ। जब थाने में दरोगा देखेगा तो तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखाई देगा। दरोगा से बोल देना कि मंत्री जी ने भेजा है। दरोगा, एसपी, डीएम और डीजी तक में पावर नहीं है कि फोन लगाकर पूछ सके कि मंत्रीजी आपने भेजा है या नहीं।
गौरतलब है कि बसपा से अलग होकर 2002 में सुभासपा की स्थापना करने वाले राजभर मूलत: वाराणसी जिले के निवासी हैं। वह गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वाराणसी से लेकर बलिया तक में फैली 12 फीसदी वाली राजभर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले राजभर की पार्टी के 6 विधायक सदन में हैं।