नई दिल्ली। 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस तारीख को केंद्र सरकार आम लोगों और खासकर गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश के लोगों को क्षय रोग यानी टीबी से पूरी तरह मुक्त करने के लिए कार्यक्रम का एलान किया जाएगा। भारत सरकार पहले से ही टीबी को 2025 तक पूरी तरह खत्म करने के लिए कोशिश कर रही है। जो नया कार्यक्रम मोदी के जन्मदिन पर लॉन्च होगा, उसके तहत टीबी की बीमारी से ग्रस्त मरीजों को ज्यादा बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश होगी।
इसके साथ ही मोदी के जन्मदिन पर सभी को स्वास्थ्य कैंपेन के तहत केंद्र सरकार की तरफ से और करीब 60000 लोगों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड भी जारी करने की योजना है। इस योजना को पीएम मोदी ने दूसरी बार सत्ता में लौटने पर शुरू किया था। आयुष्मान भारत के तहत हर गरीब परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराने की सुविधा मिलती है। इस योजना के लिए पूरी किस्त का पैसा केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाता है। देश के सभी गरीब परिवारों को केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का फैसला किया था, लेकिन दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार इस तरह की अपनी अलग योजना चला रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। वो देश के पहले ऐसे पीएम हैं, जो आजादी के बाद पैदा हुए हैं। मोदी के जन्मदिन के मौके पर केंद्र और बीजेपी शासित राज्यों की तरफ से जनकल्याण की और भी कई योजनाओं की शुरुआत होने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में योजनाओं के बारे में बीजेपी की सरकारें एलान कर सकती हैं।