newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shri Ramcharitmanas Uninterrupted Recitation On Ram Navami : रामनवमी पर यूपी के सभी जिलों में होगा श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Shri Ramcharitmanas Uninterrupted Recitation On Ram Navami : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि नवरात्रि में मंदिरों के आसपास अंडे, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए। साथ ही अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध बूचड़खाने न हों।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर सभी जिलों में श्रीरामचरितमानस का 24 घंटे का अखंड पाठ आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 5 अप्रैल की दोपहर से शुरू होने वाले अखंड मानस पाठ की पूर्णाहुति 6 अप्रैल को श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के सूर्य तिलक के साथ की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई हैं।

नवरात्रि में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश में समान रूप से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नवरात्रि में मंदिरों के आसपास अंडे, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध बूचड़खाने न हों।

विशेष अभियान चलाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने नवरात्रि के मद्देनजर शहरी विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को शहरों और गांवों में मंदिरों और देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मियों की भी तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन और पैदल गश्त के लिए बेहतर कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिए: सीएमओ

नवरात्रि और चेटीचंड पर्व की दी शुभकामनाएं

यूपी सीएम ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सम्वत्-2082 से प्रारम्भ भारतीय नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं मंगलमय भविष्य की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चैत्र नवरात्र प्रकृति और शक्ति की उपासना का पर्व है। इस पर्व में उपवास, प्रार्थना एवं ध्यान का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्र से ही नववर्ष के पंचांग की गणना शुरू होती है। धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के साथ-साथ वैज्ञानिक दृष्टि से भी नवरात्र का महत्व है। योगी ने चेटीचंड पर्व (भगवान झूलेलाल जयंती) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी ने सद्भाव-एकता का संदेश देकर समाज को नई राह दिखाई थी। वर्तमान परिवेश में उनका संदेश और अधिक प्रासंगिक हो गया है।