
नई दिल्ली। सुशांत सिंह की आत्महत्या से पूरा देश सदमे में हैं ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि सियासी जगत भी उनके निधन पर दुख व्यक्त कर रहा है। सुशांत ने मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके नौकर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सुशांत सिंह के मौत की खबर को स्तब्ध करने वाला बताया। वहीं, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर अपना शोक व्यक्त किया।
Sushant Singh Rajput…a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”सुशांत सिंह राजपूत … एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया। उन्होंने टीवी और फिल्मों में बेहतरीन काम किया। मनोरंजन की दुनिया में उनके उदय ने कई लोगों को प्रेरित किया और अपने पीछे कई यादगार पर्फार्मेंस को छोड़ गए गए। उनके निधन से मैं स्तब्ध हूं। मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”
हिंदी फ़िल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है।
उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूँ चले जाना पीड़ादायक है और यह फ़िल्मजगत के लिए एक बड़ा नुक़सान है।ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति दे।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2020
वहीं, राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”हिंदी फिल्मों के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु का समाचार स्तब्ध करने वाला है। उनकी अभिनय क्षमता, प्रतिभा और कौशल के लोग क़ायल था। उनका यूं चले जाना पीड़ादायक है और यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति दे।”
Saddened to know about the unfortunate demise of actor #SushantSinghRajput. He was a young, multi-talented actor who graced the silver screen with his charisma.
We must prioritise our mental well being and never shy away from expressing ourselves to our loved ones. ॐ शांति: pic.twitter.com/LeNsZVf7pm
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 14, 2020
इसके अलावा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह एक युवा और बहु प्रतिभाशाली अभिनेता थे। जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर सिल्वर स्क्रीन पर कब्जा जमाया। हमें अपनी मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए और अपने प्रियजनों को व्यक्त करने से कभी नहीं कतराए।
लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है… ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी.
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!#SushantSinghRajput pic.twitter.com/ZyliRga6Cc
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 14, 2020
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ”लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं अचानक जाना हिंदी फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है… ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी।”
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़?
“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!”#SushantSinghRajput pic.twitter.com/fasJ7se2P6— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
तो वहींं कुमार विश्वास ने भी ट्ववीट कर दुख जताया और कहा कि स्तब्ध हूं !