PM Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर 80 हजार से भी अधिक लोगों ने सहर्ष रक्तदान कर गढ़ा कीर्तिमान, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

एक ऐसे ही कीर्तिमान गढ़े जाने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किसी और ने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है। दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवसर पर एक ट्वीट किया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए, हम आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

सचिन कुमार Written by: September 17, 2022 10:06 pm

नई दिल्ली। यूं तो भारतीय राजनीति में कीर्तिमान गढ़ कर उन्हें ध्वस्त किए जाने का सिलसिला जारी ही रहता है। किसी ना किसी मोर्चे पर कीर्तिमान गढ़े जाने की खबरें सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया की दुनिया में खूब सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन जब कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियत के जन्मदिवस के अवसर पर गढ़े जाते तो सोशल मीडिया पर पर चर्चाओं का बाजार गुलजार होना लाजिमी है। आज एक ऐसे ही कीर्तिमान गढ़े जाने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किसी और ने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है। दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवसर पर एक ट्वीट किया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए, हम आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।

दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘नया विश्व कीर्तिमान! आज मुझे बताते हुए हर्ष है की प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर #RaktdaanAmritMahotsav के तहत 87 हज़ार से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो की एक नया विश्व कीर्तिमान है। अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह एक अमूल्य भेंट है।

ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इन लोगों ने स्वेच्छा से रक्त दिया है, जिसकी अभी खूब चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर अभी इस ट्वीट की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए प्रतिक्रियाएं


आपको बता दें कि आज यानी की 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी। विपक्षी दलों से लेकर सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी। वहीं, अपने जन्मदिन को खास मनाने के लिए उन्होंने नामीबिया से चीते भारत लेकर आए हैं, जिसकी अभी चर्चा हो रही हैं। लेकिन, कुछ लोग इस पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए, जिमसें राहुल गांधी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली।