
नई दिल्ली। यूं तो भारतीय राजनीति में कीर्तिमान गढ़ कर उन्हें ध्वस्त किए जाने का सिलसिला जारी ही रहता है। किसी ना किसी मोर्चे पर कीर्तिमान गढ़े जाने की खबरें सोशल मीडिया से लेकर मुख्य धारा की मीडिया की दुनिया में खूब सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन जब कीर्तिमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी शख्सियत के जन्मदिवस के अवसर पर गढ़े जाते तो सोशल मीडिया पर पर चर्चाओं का बाजार गुलजार होना लाजिमी है। आज एक ऐसे ही कीर्तिमान गढ़े जाने की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किसी और ने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी है। दरअसल, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवसर पर एक ट्वीट किया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए, हम आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने अपने ट्वीट में क्या कुछ कहा है।
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि, ‘नया विश्व कीर्तिमान! आज मुझे बताते हुए हर्ष है की प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर #RaktdaanAmritMahotsav के तहत 87 हज़ार से अधिक लोगों ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो की एक नया विश्व कीर्तिमान है। अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह एक अमूल्य भेंट है।
नया विश्व कीर्तिमान!
आज मुझे बताते हुए हर्ष है की प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के जन्मदिन पर #RaktdaanAmritMahotsav के तहत 87 हज़ार से अधिक लोगो ने अब तक स्वेच्छा से रक्तदान किया है, जो की एक नया विश्व कीर्तिमान है।
अपने प्रिय प्रधानसेवक को देश की तरफ से यह एक अमूल्य भेंट है। pic.twitter.com/Fp2PPlqhKK
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2022
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इन लोगों ने स्वेच्छा से रक्त दिया है, जिसकी अभी खूब चर्चाएं हो रही हैं। सोशल मीडिया पर अभी इस ट्वीट की चर्चा अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखिए प्रतिक्रियाएं
Wow congratulations ?
Your efforts made this day more cherishable ? @mansukhmandviya— A warrior ?? (@ankitasood13) September 17, 2022
सर्व-प्रिय मोदीजी को जन्मदिवस की हार्दिक ?बधाई ?शुभकामनायें ?अभिनन्दन ?
?मंगलकामनाएं?
आप सदैव खुश रहें, दीर्घायु रहें, मस्त रहें!
ताकि नए??भारत का पथ प्रशस्त रहे!
???? वन्दे मातरम्??प्रधान??सेवक ????— Sanjeev Jha (@lndialover) September 17, 2022
— Prasanth Sivan (@PrasanthSbjp) September 17, 2022
आज मुझे सुभाष बाबू की वह टैगलाइन.. तुम मुझे खून दो। मै तुम्हें आजादी दूंगा।।की याद बरबस आगई जब 88000 युनिट खून राष्ट्र वादियों ने राष्ट्र ,धर्म, सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए राष्ट्र को समर्पित किया।।…दीर्घायु हो मोदी जी।।
— Ashok Jaiswal (@AshokJa35114146) September 17, 2022
It would be more than 1.5 lakhs after all data will be uploaded in the portal.
— Guru Prasad Rath (@gururath) September 17, 2022
Congratulations sir
— Nitendra Singh नितेन्द्र सिंह (@Nitendradd) September 17, 2022
आपको बता दें कि आज यानी की 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी। विपक्षी दलों से लेकर सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई दी। वहीं, अपने जन्मदिन को खास मनाने के लिए उन्होंने नामीबिया से चीते भारत लेकर आए हैं, जिसकी अभी चर्चा हो रही हैं। लेकिन, कुछ लोग इस पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए, जिमसें राहुल गांधी का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। लेकिन, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा डाली।