newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, इन यात्रियों को पहुंचेगा लाभ

PM Modi Varanasi Visit Live: इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों को लोकल फॉर वोकल अपनाने का आह्वान किया है। वहीं, पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन से जुड़ी गतिविधियों से रूबरू होने के लिए आप न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी 19, 150 हजार करोड़ की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के उमराहा में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से लोकल फॉर वोकल अपनाने का आह्वान किया। वहीं, पीएम मोदी के वाराणसी दौरे के दूसरे दिन से जुड़ी गतिविधियों से रूबरू होने के लिए आप न्यूज रूम पोस्ट के लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए।

प्रधानमंत्री ने वाराणसी दौरे के दौरान 19 हजार करोड़ से भी अधिक की परियोजनाओं की सौगात जनता को दी।

वहीं, DCM हिमांशु शुक्ल ने मीडिया को इस संदर्भ में बताया कि इस रिवर्स वंदेभारत ट्रेन के शुरू होने से पहले वाराणसी से प्रयागराज, कानपुर, नई दिल्ली जाने वाले मुसाफिरों को फायदा पहुंचेगा। मुख्य रूप से इसका लाभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह दूसरी ट्रेन है, जो कि दोनों स्टेशनों के मध्य चलेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन शाम 6 बजे कानपुर स्टेशन पहुंचेगी, जहां इसका स्वागत किया जाएगा।

वाराणसी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने वाली महिलाओं से बातचीत की। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी इस महिला का भाषण सुनकर इस कदर मंत्रमुग्ध हो गए कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप इतना अच्छा भाषण देती हैं। कहीं आप चुनाव तो नहीं लड़ेंगी ?

बता दें कि वाराणसी दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बरकी पहुंच चुके हैं, जहां लोगों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है। कार्यक्रम में सुबह से ही लोगों की आमद जारी है। बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंच चुके हैं।

उधर, पीएम मोदी ने स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है…भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की।