newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajya Sabha: बुधवार को विपक्ष के इन सांसदों ने राज्यसभा की मर्यादा इस तरह की तार-तार, जानिए कब क्या हुआ

Rajya Sabha: यहां गुरुवार को दिन भर हंगामा होता रहा, लेकिन शाम को जिस तरह विपक्ष ने सदन की गरिमा को परे धकेल दिया, वो वाकई शर्मसार करने वाला है। आपको बताते हैं कि गुरुवार शाम कितने बजे विपक्ष के किस सांसद ने किस तरह राज्यसभा में मर्यादा को गर्त में पहुंचा दिया।

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। राज्यसभा को खासकर विपक्ष के इस हंगामे का ज्यादा असर देखने को मिला। यहां गुरुवार को दिन भर हंगामा होता रहा, लेकिन शाम को जिस तरह विपक्ष ने सदन की गरिमा को परे धकेल दिया, वो वाकई शर्मसार करने वाला है। आपको बताते हैं कि गुरुवार शाम कितने बजे विपक्ष के किस सांसद ने किस तरह राज्यसभा में मर्यादा को गर्त में पहुंचा दिया।


शाम 6 बजकर 2 मिनट पर टीएमसी सांसद डोला सेन ने टीएमसी की ही सांसद श्रीमती शांता चतुर्वेदी के साथ गले में कपड़ों का फंदा बनाया और सदन के वेल में पहुंचकर लोकतंत्र की हत्या के नारे लगाए।

शाम 6 बजकर 22 मिनट पर डोला सेन ने राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का रास्ता रोक लिया।

शाम 6 बजकर 26 मिनट पर टीएमसी सांसद नासिर हुसैन ने अपनी पार्टी की अर्पिता घोष और शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के साथ सदन के वेल में कागज फाड़े।

शाम 6 बजकर 31 मिनट पर कांग्रेस की पी. देवी नेताम और छाया वर्मा ने महिला मार्शल को घसीटा, उनके सिर को मेज पर पटका। पी. देवी नेताम ने अपने हाथों से महिला मार्शल का गला दबाया।

शाम 6 बजकर 33 मिनट पर असम से कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने मार्शल के ऊपर चढ़कर सभापति के आसन तक पहुंचने की कोशिश की।

शाम 6 बजकर 40 मिनट पर टीएमसी के सांसद डेरक ओ ब्रायन अपने मोबाइल से सदन, वेल और मार्शलों का वीडियो बनाते देखे गए

शाम 7 बजकर 4 मिनट पर विपक्ष के वॉकआउट के बाद उसके नेता की ओर से प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर लाया गया।

शाम 7 बजकर 5 मिनट पर बंगाल से सांसद डोला सेन, मौसम नूर और अर्पिता घोष बेंच पर चढ़ गईं और नारेबाजी की।