![Ashwini Vaishnav: बालासोर से अश्विनी वैष्णव का अजब संयोग, ट्रेन हादसे वाले इसी जिले में कभी डीएम हुआ करते थे मौजूदा रेल मंत्री](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2021/07/Ashwini-vaishnav.png)
बालासोर। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में तमाम यात्रियों ने जान गंवा दी। हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज सुबह ही हादसे वाली जगह पहुंचे और राहत-बचाव कार्य करने वालों की तारीफ के साथ ही इस हादसे में घायलों के इलाज को सबसे अहम बताया। खास बात ये है कि इसी बालासोर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुराना नाता भी है। बालासोर जिले और अश्विनी वैष्णव का ये नाता उनके राजनीति में आने से पहले का है। अश्विनी वैष्णव आज रेल मंत्री हैं, लेकिन वो सियासत में आने से पहले आईएएस अफसर हुआ करते थे।
मूल रूप से राजस्थान के निवासी अश्विनी वैष्णव ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर थे। बतौर आईएएस अफसर वो बालासोर जिले के डीएम भी रहे। अब संयोग देखिए कि जिस जिले में अश्विनी वैष्णव डीएम रहे, उसी बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद अब रेल मंत्री के तौर पर उनको दुखदायी नजारा देखने जाना पड़ा है। अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के बीच एक और रिश्ता है। वो ओडिशा से ही बीजेपी के राज्यसभा सांसद भी हैं। बीजेपी का विपक्षी दल होने के बावजूद सत्तारूढ़ बीजेडी के प्रमुख नवीन पटनायक ने अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से चुनाव जीतने दिया।
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को पहले शालीमार स्टेशन से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी। इसके कोच दूसरी और तीसरी पटरी पर चले गए। तीसरी पटरी पर कोरोमंडल एक्सप्रेस के कोच एक खड़ी मालगाड़ी से टकराए। वहीं, दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही सुपरफास्ट ट्रेन भी उसी दौरान आ गई। वो ट्रेन भी कोरोमंडल एक्सप्रेस के पलटे हुए कोच से टकराई और इस ट्रेन के भी कुछ कोच पटरी से उतर गए। इस भीषण हादसे में 280 लोगों की मौत होने की खबर है। गंभीर घायलों की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा है।