newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Food Delivery: Swiggy, Zomato की छुट्टी कर देगा ONDC, इतना सस्ता खाना देख हर कोई हैरान, ऐसे करें ऑर्डर

Food Delivery: कर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने अपने अनुभव और ऑर्डर के स्क्रीनशॉट या ONDC की वेबसाइट पर दिखाई जा रही खाने की कीमतों और स्विगी और जोमाटो पर दिखाई जा रही खाने की कीमतों की तुलना करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर गजब का क्रेज यूजर्स के बीच देखा जा रहा है। ONDC पर अन्य एप्स के मुकाबले सस्ता खाना होने तुलना करते हुए स्क्रीनशॉट लोगों ने साझा किए हैं। देखिए कुछ ऐसे ही यूजर्स के रिएक्शंस।

नई दिल्ली। मौजूदा समय में देशभर में तमाम फ़ूड डिलीवरी कंपनियां फल-फूल रही हैं। लॉकडाउन में हालांकि इन कंपनियों को बड़े नुकसान को उठाना पड़ा था, लेकिन हालात सामान्य होने के बाद एक बार फिर ये जोमेटो, स्विग्गी, जैसी फ़ूड डिलीवरी कंपनियां अच्छा प्रदर्शन कर रहीं हैं। लेकिन अब इस मार्किट में सरकार भी उतर गई है। इन दिनों ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी (ONDC) जोमैटो और स्विगी जैसे दिग्गज ऑनलाइन फूड सर्विस प्रोवाइडर को फ़ूड डिलीवरी के मामले में चुनौती दे रहा है। अब स्विगी और जोमाटो के तरह ONDC भी ग्राहकों को उनका पसंदीदा खाना उपलब्ध करा रहा है। लेकिन इसके बारे में ग्राहकों को जो सबसे ज्यादा लुभाने वाली और खास बात लग रही है वो है स्विगी और जोमाटो के मुकाबले काम कीमतों पर खाना उपलब्ध कराना।

ऐसा ONDC इसलिए कर पा रहा है क्योंकि ये अन्य थर्ड पार्टी फ़ूड डिलीवरी कंपनियों के विपरीत सीधे ग्राहक को रेस्टोरेंट से जोड़ देता है। जिससे कीमतों में अभूतपूर्व गिरावट आती है। हाल ही में ओएनडीसी प्लेटफॉर्म ने एक दिन में 10,000 से अधिक के ऑर्डर लिए, ये वाकई में ऐतिहासिक है। ऐसा इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि यहां जोमैटो और स्विगी से काफी कम रेट पर खाना उपलब्ध है। ग्राहकों को सस्ता और वही खाना जो वो अन्य एप से ऑर्डर करते थे ONDC के जरिए ऑर्डर करना पसंद आ रहा है।

इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स ने अपने अनुभव और ऑर्डर के स्क्रीनशॉट या ONDC की वेबसाइट पर दिखाई जा रही खाने की कीमतों और स्विगी और जोमाटो पर दिखाई जा रही खाने की कीमतों की तुलना करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर गजब का क्रेज यूजर्स के बीच देखा जा रहा है। ONDC पर अन्य एप्स के मुकाबले सस्ता खाना होने तुलना करते हुए स्क्रीनशॉट लोगों ने साझा किए हैं। देखिए कुछ ऐसे ही यूजर्स के रिएक्शंस।

सेम ऑर्डर, सेम प्लेस एंड सेम टाइम… 

कैसे करें ONDC से ऑर्डर इस यूजर ने बता दिया

बाप रे इतना बड़ा घपला चल रहा था

अब दिखेगा असली इम्पैक्ट