newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: हुबली हिंसा मामले में ओवैसी की पार्टी का एक और नेता गिरफ्तार, पहले एक और AIMIM पार्षद का पति दबोचा गया था

पुलिस के मुताबिक 16 अप्रैल की रात को एक सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज भीड़ ने ओल्ड हुबली थाने और बगल के हनुमान मंदिर पर धावा बोला था। भीड़ ने जमकर उपद्रव मचाया था और पथराव में एक इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 22 अप्रैल तक इस मामले में 12 एफआईआर दर्ज की थीं।

बेंगलुरु। कर्नाटक के हुबली में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। पुलिस ने इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के एक और नेता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शख्स का नाम नजीर अहमद होनवाल है। वो हुबली-धारवाड़ नगर निगम का पार्षद भी है। इससे पहले पुलिस ने ओल्ड हुबली थाने और हनुमान मंदिर पर पथराव करने के आरोप में ओवैसी की पार्टी की ही पार्षद हुसैन बी नलवतवाड़ के पति इरफान को गिरफ्तार किया था।

हुबली जिले की पुलिस के मुताबिक 16 अप्रैल की रात को एक सोशल मीडिया पोस्ट से नाराज भीड़ ने ओल्ड हुबली थाने और बगल के हनुमान मंदिर पर धावा बोला था। भीड़ ने जमकर उपद्रव मचाया था और पथराव में एक इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने 22 अप्रैल तक इस मामले में 12 एफआईआर दर्ज की थीं। घटना में शामिल 134 आरोपियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस के मुताबिक 16 अप्रैल को हनुमान जयंती भी थी। इस दिन शाम तक सबकुछ ठीक था। अचानक थाने के सामने भीड़ इकट्ठा होने लगी और नारेबाजी के बाद जबरदस्त पथराव शुरू हो गया। भीड़ जब कंट्रोल में नहीं आई, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके बाद हिंसा और बढ़ने लगी। इस पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। भीड़ में शामिल लोग एक आपत्तिजनक वाट्सएप स्टेटस पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में और आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।