newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Doda Encounter: डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में अफसर समेत सेना के 4 जवान बलिदान, घने जंगल में दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने है घेरा

Doda Encounter: सेना से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने घने जंगल के भीतर आतंकियों का पीछा किया। सोमवार रात 9 बजे के करीब आतंकियों और जवानों के बीच एनकाउंटर हुआ। जिसमें अधिकारी और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। डोडा में एक महीने में एनकाउंटर की चौथी घटना है।

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक अफसर समेत 4 जवान बलिदान हुए हैं। डोडा में आतंकियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है। ये सभी आतंकी कश्मीर ब्रिगेड नाम के संगठन के बताए जा रहे हैं। ये संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक डोडा शहर से 55 किलोमीटर दूर देसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वहां अभियान शुरू किया था। आतंकियों ने यहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सेना और पुलिस ने लगातार उनका पीछा किया। आतंकियों का पीछा करने के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई।

सेना से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने घने जंगल के भीतर आतंकियों का पीछा किया। सोमवार रात 9 बजे के करीब आतंकियों और जवानों के बीच एनकाउंटर हुआ। जिसमें अधिकारी और 4 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। डोडा में बीते एक महीने में आतंकियों से एनकाउंटर की ये चौथी घटना है। इलाके में छिपे आतंकियों की तलाश में हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। साथ ही सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां भी तैनात की गई हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ समय से आतंकी वारदात बढ़े हैं। खासकर जम्मू के क्षेत्र में आतंकियों ने कई वारदात की हैं।

jammu and kashmir 1

आतंकी इस वक्त सेना को खासतौर पर निशाना बना रहे हैं। पिछले दिनों आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। जिसमें 5 जवान बलिदान हुए थे और 5 अन्य घायल हुए थे। वहीं, सेना के कई पोस्ट पर भी आतंकी हमले कर चुके हैं। सेना और पुलिस को सरकार ने आतंकियों का सफाया करने के आदेश दे रखे हैं। पहले कश्मीर के इलाके में आतंकी गतिविधियां ज्यादा होती थीं, लेकिन वहां शिकंजा कसने और सफाया होने के बाद आतंकी गतिविधियां जम्मू और आसपास के इलाकों में होने लगी हैं।