
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नया नियम जारी किया है। इन नियमों के बाद नए गेमिंग नियम ऑनलाइन गैम्बलिंग और बेटिंग प्लेटफॉर्म पर गाज गिर सकती है। सरकार अब इन सभी प्लेटफ़ॉर्म को प्रतिबंधित करने जा रही है। नए नियमों को सेल्फ-रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन द्वारा निर्धारित किया जाएगा। उधर, इन नियमों के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि इन नियमों को जारी किए जाने के बाद जुआ लगाने वाले या सट्टेबाजी में शामिल ऑनलाइन गेम नए ऑनलाइन गेमिंग नियमों के दायरे में आएंगे।
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि नए ऑनलाइन गेमिंग को एसआरओ द्वारा निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कई एसआरओ निर्धारित किए गए हैं, जो कि आगामी दिनों में ऑनलाइन गेमिंग को प्रतिबंधित करने की दिशा में अहम किरदार अदा कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि गेम के निर्धारण और निगरानी के लिए सेल्फ- रेगुलेटरी ऑर्गेनाइजेशन काम करेगी। एसआरओ इस प्रकार के गेम को प्रतिबंधित कर देगा, चूंकि यह सरकार की नजर में अवैध माने जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले भी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने हिंदी और अंग्रेजी अखबारों में प्रकाशित ऑनलाइन गेम से संबंधित विज्ञापनों पर आपत्ति जताई थी और इस पर अंकुश लगाए जाने की बात कही थी। इतना ही नहीं, गत दिनों केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने मीडिया समूहों और अखबार को बेटिंग एप से संबंधित विज्ञापन को प्रकाशित नहीं करने के लिए आगाह किया है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सरकार की ओर से इस दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।