नई दिल्ली। ऑप्टिकल इमेज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहे हैं। जो भी देखो वही ऑप्टिकल इमेज में अपना टाइम पास करता हुआ नजर आ रहा है। ऑप्टिकल इमेज है ही इतने मजेदार की लोगों को अपने फ्री टाइम में ऑप्टिकल इमेज चैलेंज सॉल्व करना काफी पसंद आता है। हम भी आपके लिए रोजाना ऑप्टिकल इमेज लेकर आते हैं। हम इन चैलेंज के जवाब आपको खबर के आखिर में भी देते हैं।ऑप्टिकल इमेज एक तरह की आंखों को धोखा देने वाली तस्वीर होती हैं जिनमें कुछ चीजों को बड़ी ही सफाई के साथ छुपाया जाता है। आपको तस्वीर में उस छुपी हुई चीज को ढूंढकर निकाला होता है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको एक निश्चित समय दिया जाता है। निर्धारित समय के अंदर ही आपको उस चैलेंज को पूरा करना होता है।
हम आपके लिए जो चैलेंज लेकर आए हैं उसमें आपको सब्जियों के बीच छिपे गाजर को ढूंढकर निकाला है। तो चलिए अगर आप अपने दिमाग को काफी तेज मानते हैं तो लगाइए अपना दिमाग और ढूंढ कर निकालिए सब्जियों के बीच छिपे गजर को…
जोऑप्टिकल इमेज चैलेंज हम आपके लिए लेकर आए हैं इसमें आपको पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, तरबूज, नाशपाती शलगम, प्याज, टमाटर जैसी कई सब्जियां नजर आएंगी आ रही होंगी। इन सब्जियों के बीच ही कहीं गाजर छुपाए गए हैं। केवल तेज दिमाग वाले लोग ही इन सब्जियों के बीच गाजरों को ढूंढ सकते हैं। आपको 10 सेकेंड के अंदर ही इन गाजरों को ढूंढना है।
जिन लोगों को तस्वीर में छिपा गाजर मिल गया तो सच में ये लोग काफी दिमागदार है और चीजों को बड़ी ही बारीकी से और देखते हैं लेकिन जिन लोगों को अभी तक तस्वीर में छिपे गाजर नहीं दिखे तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। खबर के आखिर में हमने एक तस्वीर दी हुई है जिसमें आप उन गाजरों को सब्जियों के बीच छिपा हुआ देख सकते हैं।