नई दिल्ली। संभल में रविवार को हुई हिंसा के बाद अभी तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। हालांकि स्कूल, कॉलेज खुल गए हैं, कुछ लोगों ने अपनी दुकानें भी खोलनी शुरू कर दी हैं मगर मस्जिद के आसपास का बाजार गुलजार नहीं हैं। इस बीच आज जामा मस्जिद से लोगों से खास अपील की गई। लोगों से अमन और चैन बनाए रखने के साथ सभी दुकानदारों से उनकी दुकान फिर से खोलने का आह्वान किया गया है। कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर कहा गया है कि लोग अपने घर के पास की मस्जिद में ही नमाज पढ़ें।
Sambhal: A declaration was made from the Shahi Jama Masjid urging people to offer Friday prayers (Jumma Namaz) at home and cooperate with the administration. The public was advised to open their shops without fear and ensure that no untoward incidents occur, encouraging everyone… pic.twitter.com/ocJUDeiYHU
— IANS (@ians_india) November 28, 2024
लोगों से जामा मस्जिद या शहर में कहीं भी भीड़ न लगाने का आह्वान किया गया है। उधर, पुलिस सीसीटीवी की मदद से दंगाइयों की पहचान करने में जुटी हुई है। अभी तक 100 से ज्यादा दंगाइयों की फोटो भी पुलिस जारी कर चुकी है। हिंसा में शामिल इन लोगों की तलाश में छापेमारी की जारी है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही योगी सरकार ने आदेश दिया है कि हिंसा में शामिल सभी लोगों की पहचान कर शहर भर में उनके पोस्टर लगाए जाएं और सार्वजनिक संपत्तियों को जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई भी इन्ही दंगाइयों से की जाए।
Uttar Pradesh: Security arrangements have been observed outside Sambhal Kotwali and at the Sambhal Thana, ensuring safety and vigilance in the area pic.twitter.com/VHLPNPqTMR
— IANS (@ians_india) November 28, 2024
पुलिस ने अभी तक इस मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क को पुलिस ने नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि बर्क ने ही लोगों को हिंसा के लिए उकसाया जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। इस मामले में लगभग 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। आपको बता दें कि संभल में जामा मस्जिद को लेकर हिंदुओं ने दावा किया है कि यह पूर्व में हरिहर मंदिर था जिसको लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। कोर्ट के आदेश पर मस्जिद का सर्वे होना था तभी हिंसा भड़क गई।