नई दिल्ली। बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय कर में जुड़े अनियमितता के मामले में आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली और मंबई स्थित कार्यालय में की जा रही है। सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है। अकाउंट विभाग के सभी कागजात खंगाले जा रहे हैं। 18 से 20 आईटी कर्मचारी बीबीसी कार्यालय का सर्वे कर रहे हैं। बीबीसी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में मीडियाकर्मियों का जमावड़ा है, लेकिन अभी तक जांच एजेंसी की ओर से इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में जांच एजेंसी का इस पर क्या बयान आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आईटी विभाग की इस कार्रवाई को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हो चुके हैं। जिस पर अब बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए प्रवक्ता गौरव भाटिया ने निशाना साध रहे विपक्षी दलों पर पलटवार किया है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
आपको बता दें कि बीबीसी प्रकरण को लेकर बीजेपी की ओर राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर विपक्षी दलों पर जमकर पलटवार किया। प्रवक्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग हमेशा ही भारत की अखंडता को चोट पहुंचाने का काम करते हैं। उन्होंने बीबीसी द्वारा मुख्तलिफ मसलों पर की गई रिपोर्टिंग को अंतरराष्ट्रीय एजेंडे से प्रेरित बताया। इसके साथ ही उन्होंने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को कांग्रेस का प्रोपेगेंडा बताया।
प्रवक्ता ने कहा कि हमेशा से ही ऐसा क्यों होता है कि कांग्रेस का हाथ देश विरोधियों के साथ होता है और अभी तक जांच एजेंसी ने अपना कार्य भी पूरा नहीं किया। तो भला किस आधार पर तमाम विपक्षी दल देशविरोधी के साथ खड़े हो जाते हैं। बीजेपी ने कहा कि विपक्षी दल हमेशा से ही देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से ही पत्रकारिता की जगह एजेंडा चलाती है।
गौरव भाटिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत को बदनाम करती है। भारत की संस्कृति को झूठा दिखाने का प्रयास करती है, जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। तो इस तरह से बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया केंद्र सरकार को घेर रहे विपक्षी दलों पर निशाना साधा। चलिए, आगे आपको बताते हैं कि विपक्षी दलों ने इस पूरे मसले को लेकर क्या कुछ कहा है?
यहां देखिए विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया
तानाशाह एक डरपोक आदमी होता है। pic.twitter.com/YJntfLHVQi
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
LIVE: Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh at AICC HQ. https://t.co/FFFu6DgNPl
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
The IT raid at BBC’s offices reeks of desperation and shows that the Modi government is scared of criticism.
We condemn these intimidation tactics in the harshest terms. This undemocratic and dictatorial attitude cannot go on any longer.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) February 14, 2023
Why is Centre running away from our JPC probe on Adani? If there is nothing to hide why’re they reluctant. They have expunged the questions we raised in both Houses. We’re being threatened to stay silent: Jairam Ramesh, Congress MP pic.twitter.com/M6qzfm3AxP
— ANI (@ANI) February 14, 2023