newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting: बिहार के बाद शिमला में होगी विपक्षी दलों की एक और महाबैठक

Opposition Meeting: बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की तरफ से शिमला में बैठक करने का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि पहली बैठक पटना में हुई। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बिहार में ये बैठक करने की मांग की थी। चूंकि नीतीश कुमार सभी दलों के नेताओं से बात कर रहे थे। इसलिए उन्होंने पटना में महाबैठक बुलाई।

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव जीतने और मोदी सरकार को सत्ता बेदखल करने के लिए विपक्ष रणनीति तैयार करने में लगा हुआ है। इसको देखते हुए आज बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष दलों की बड़ी बैठक हुई। इस मीटिंग में करीब 16 से ज्यादा विपक्ष दल शामिल हुए। ये महाबैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई। जिसकी मेजबानी खुद नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने की। इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गाधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, एनसीपी चीफ शरद पवार, उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत 16 दलों के नेता शामिल हुए। इसी बीच खबर है कि विपक्षी पार्टियों ने एक और महाबैठक बुलाई है। अगली बैठक के लिए जगह भी निर्धारित कर ली गई है। बिहार के बाद अब शिमला में विपक्षी दलों का जुटान होगा।

Opposition Meeting

सूत्रों के मुताबिक, पटना में हुई इस बैठक के बाद एक और बैठक का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सभी दलों ने स्वीकार भी कर लिया है। विपक्ष की तरफ से कहा जा रहा है कि अगली बैठक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होगी। हालांकि विपक्षी पार्टियों की ये बैठक किस दिन होगी। इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की तरफ से शिमला में बैठक करने का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि पहली बैठक पटना में हुई। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने बिहार में ये बैठक करने की मांग की थी। चूंकि नीतीश कुमार सभी दलों के नेताओं से बात कर रहे थे। इसलिए उन्होंने पटना में महाबैठक बुलाई। वहीं सूत्र बता रहे है कि आज की विपक्षी दलों की बैठक में यह तय किया गया है कि 2 से 3 छोटे-छोटे ग्रुप बनाए जाएंगे। जिसकी अलग-अलग जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर भी बात की जाएगी। करीब 4 घंटे तक विपक्षी दलों की ये महाबैठक हुई।