newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Heavy Rain Alert: दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग के अनुसार देशभर में भी खूब बरसेंगे मेघ

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने पहले ही बता रखा है कि इस बार मॉनसून के सीजन में देशभर में जबरदस्त बारिश का दौर देखने को मिलेगा। दिल्ली में तो 88 साल बाद बारिश ने जून के महीने के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वहीं, बारिश के कारण असम में बाढ़ आई हुई है। सितंबर अंत तक बारिश का दौर जारी रहेगा।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। दिल्ली और एनसीआर में आज फिर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है। दिल्ली-एनसीआर में 5 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है।

मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ और गुजरात में भी बिजली चमकने के साथ बारिश होगी। राजस्थान में बारिश के अलावा तेज हवाएं भी चलेंगी। झारखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक में बहुत भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार सिक्किम और असम समेत पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में भी जबरदस्त बारिश के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश में बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

rain

पश्चिम बंगाल के हिमालय से लगे इलाकों, गोवा, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कही है। ओडिशा, कर्नाटक के तटीय और भीतरी इलाकों, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप में भी भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने पहले ही बता रखा है कि इस बार मॉनसून के सीजन में देशभर में जबरदस्त बारिश का दौर देखने को मिलेगा। दिल्ली में तो 88 साल बाद बारिश ने जून के महीने के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वहीं, बारिश के कारण असम में बाढ़ आई हुई है। मौसम विभाग के अनुसार ला नीना के असर के कारण इस बार जुलाई से सितंबर के अंत तक औसत से ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी। हालांकि, जून में मॉनसून के अटकने के कारण देशभर में औसत से 19 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। पिछली बार तक एल नीनो का असर होने के कारण बारिश काफी कम हो रही थी। एल नीनो में समुद्र का तापमान तट से कम होता है। जबकि, ला नीना में समुद्र भी गर्म हो जाता है। इससे बादल बनने में दिक्कत नहीं होती है।