
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दाहोद में एक जनसभा को संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम ने कहा, मोदी ने हमारी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी और हमारे बहादुर सैनिकों ने वो कर दिखाया जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था। हमने सीमा पार चल रहे नौ सबसे बड़े आतंकी शिविरों की पहचान की और उनके ठिकानों की पुष्टि की। 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में जो खूनी खेल खेला, उसके जवाब में हमने 6 मई की रात को सिर्फ़ 22 मिनट में उनको मिट्टी में मिला दिया। मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है। यह हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है। आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मोदी से मुकाबला करना इतना मुश्किल होगा।
Dahod, Gujarat: On Operation Sindoor, Prime Minister Narendra Modi says, “Modi gave full freedom to our three armed forces and our brave soldiers accomplished what the world hadn’t seen in decades. We identified and confirmed the locations of the nine biggest terrorist camps… pic.twitter.com/wBs27fKgdd
— IANS (@ians_india) May 26, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा, दाहोद में आप सभी ने, विशेषकर माताओं और बहनों ने, अपने हाथों में तिरंगा लेकर, ऑपरेशन सिंदूर को पूरे दिल से अपना आशीर्वाद दिया है। दाहोद की धरती त्याग और तपस्या की धरती है। कहा जाता है कि दूधिमती नदी के तट पर महर्षि दधीचि ने ब्रह्मांड की रक्षा के लिए अपने शरीर का त्याग किया था। यह वही धरती है जिसने जरूरत पड़ने पर स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे का साथ दिया था। मोदी ने दहोद में विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यस किया। उन्होंने कहा, हमारी सरकार का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि विकास में पीछे रह गए क्षेत्रों को तीव्र गति से प्रगति की ओर लाया जाए।
Dahod, Gujarat: On Operation Sindoor, Prime Minister Narendra Modi says, “Operation Sindoor is not just a military action. It is an expression of our Indian values and emotions. Those who harbor terrorism could never have imagined, even in their dreams, how difficult it would be… pic.twitter.com/pU46TBeSi2
— IANS (@ians_india) May 26, 2025
पीएम बोले, थोड़ी देर पहले ही यहां हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें सबसे शानदार दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री है। मैं तीन साल पहले इसका शिलान्यास करने के लिए आया था। कुछ लोगों ने कहा थे कि चुनाव के लिए शिलान्यास किया गया है, कुछ बनने वाला नहीं है। आज हम देख रहे हैं कि इस फैक्ट्री में पहला इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनकर तैयार हो गया है, कुछ समय पहले मैंने इसे हरी झंडी दिखाई है। ये गुजरात के लिए, देश के लिए गर्व की बात है। आज हमारे लोकोमोटिव भारत की बढ़ती शक्ति, ताकत और क्षमता का प्रतीक बन रहे हैं। इसकी वजह से हमारे कई स्थानीय भाई-बहनों और युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिल रहा है।
Dahod, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi says, “Here in Dahod, all of you, especially the mothers and sisters, have given your wholehearted blessings to Operation Sindoor, holding the tricolor in your hands. The land of Dahod is one of sacrifice and penance. It is said that… pic.twitter.com/cvtEmjHrCL
— IANS (@ians_india) May 26, 2025
नरेन्द्र मोदी ने कहा, गुजरात में 18 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर प्लांट की स्थापना हुई है और निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप गुजरात के लाखों युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। प्रधानमंत्री ने बताया, भारत के इतिहास में पहली बार आदिवासी गांवों के विकास को सशक्त बनाने के लिए कई नई योजनाएं बनाई गई हैं, आपने बजट में यह देखा होगा। हमने आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में ‘जनजातीय ग्राम उदय अभियान’ शुरू किया है। इस पहल के तहत केंद्र सरकार करीब 80,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके तहत गुजरात और अन्य राज्यों सहित 60,000 से अधिक गांवों में विकास कार्य किए जा रहे हैं।