newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ind vs Pak, T20 WC: शमी के बहाने ओवैसी ने खेला ‘मुस्लिम कॉर्ड’, सरकार पर बोला हमला तो लोगों ने कर दी फजीहत

Ind vs Pak, T20 WC: ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। यह दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है। टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं। इसे कौन फैला रहा है?”

नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस बार असदुद्दीन ओवैसी भारत-पाकिस्तान मैच (IND vs PAK T20 World Cup) को लेकर दिए गए एक बयान के चलते ट्विटर पर ट्रोल हो गए हैं। ओवैसी ने टीम इंडिया के बॉलर मोहम्मद शमी के जरिए मुस्लिम कॉर्ड खेला है। दरअसल ट्विटर पर सुबह से मोहम्मद शमी ट्रेंड कर रहे हैं। लोग पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली हार के लिए जिम्मेदार बता रहे है। इसके बाद ओवैसी ने भारत-पाक मैच के बाद मोहम्मद शमी की हो रही ट्रोलिंग के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। हालांकि, AIMIM चीफ ओवैसी के इस बयान की सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

Ind vs Pak

ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है। यह दिखाता है कि देश में कितनी नफ़रत बढ़ गई है। टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं। इसे कौन फैला रहा है?”

यूजर्स ने लगाई ओवैसी की क्लास

वहीं ओवैसी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।  यूजर्स ओवैसी की जमकर खिंचाई कर रहे है। टीसी शर्मा नाम के एक यूजर ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए लिखा, ”ग़लत इल्ज़ाम थोप रहे है , गालियां गुस्सा सभी को झेलना पड़ रहा है ! मोहम्मद शमी भी एक भारतीय है भारतीय खिलाड़ी ! आप मुस्लिम चांसनी में न डुबोकर रखें ! आप राजनीति करे बेशक, ग़लत होगा मोहम्मद शमी को आधार बनाकर अपना उल्लू सीधा न करें, मेहरबानी करके !!”