नई दिल्ली। दिल्ली के साक्षी मर्डर केस सहित महिलाओं के साथ हो रहे जुर्म को पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से लव जिहाद के एंगल से देखा जा रहा है, उसे लेकर सियासत जोरों पर है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बाकायदा इस पर ट्वीट भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी और सवाल भी दागा था कि आखिर कब तक हिंदू महिलाओं के साथ जुर्म होता रहेगा? सनद रहे कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 20 वर्षीय मुस्लिम युवक साहिल खान ने हिंदू नाबालिग लड़की साक्षी पर 16 मर्तबा चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि साहिल ने साक्षी से अपनी दोस्ती करने के लिए अपनी पहचान छुपाकर रखी थी। इसके लिए उसने हाथों में कलावा और गले में रूद्राक्ष की माला भी पहनी थी। लेकिन, बाद में पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके कलावा और रूद्राक्ष का लव जिहाद से कोई कनेक्शन नहीं है। दरअसल, उसकी मां बीमार रहती थी, तो किसी ने उसे सुझाव दिया था कि रूद्राक्ष और कलावा पहनने से उसकी मां की तबीयत जल्दी ठीक हो जाएगी। लेकिन, उसकी निर्ममता को देखते हुए पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है।
वहीं, लव जिहाद पर जारी बहस के बीच अब दिल्ली के साक्षी मर्डर केस पर AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, ‘ महिलाओं के खिलाफ जो जुर्म होता है, उसकी निंदा की जानी चाहिए। अब अगर आप इसे लव जिहाद का एंगल देंगे, तो उस प्रिंस के बारे में आप क्या कहेंगे? जिसने आजमगढ़ में एक लड़की का सिर काट दिया था। पैर काट दिया था। दिल्ली में भी ऐसा होता है। तो महिलाओं के खिलाफ जो भी हिंसा होती है, उसे कंडेम करने की जरूरत है। अगर आप उसे मजहब का चश्मा लागकर देखेंगे… मजहब का चश्मा उस वक्त लगेगा जब सरकार उनकी मदद करती है।
अब जैसे ही प्राइम मिनिस्टर ने एक बकवास फिल्म का प्रमोशन कर दिया। 130 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री एक बकवास फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं और मुसलमानों को बदनाम करके अपना पेट पाल रहे हैं। फिल्म बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए। ध्यान दें कि ओवैसी का यह बयान द केरला स्टोरी के संदर्भ में आया है। वहीं, ओवैसी ने आगे कहा कि मैं हर प्रकार की हिंसा की भत्सर्ना करता हूं। बता दें कि साक्षी मर्डर केस पर यह ओवैसी का पहला रिएक्शन है। वहीं, साक्षी मर्डर केस की बात करें, तो आरोपी साहिल खान को पुलिस की तीन दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी। अब तक उसने पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। उसने यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि उसे साक्षी को मारने का कोई गम नहीं है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि साक्षी के संबंध उसके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड प्रवीण से बढ़ रहे थे, जिससे खफा होकर ही उसने साक्षी को मौत के घाट उतार दिया था। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।