Owaisi: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली नुपूर शर्मा पर भड़के ओवैसी, BJP पर साधा निशाना, कहा- निलंबित करने से नहीं चलेगा काम, हो गिरफ्तारी….!

Owaisi: इतना ही नहीं, कथित तौर पर कानपुर में हुई हिंसा भी नूपुर का विवादित बयान ही माना जा रहा है और इसके अलावा बीते दिनों मशहूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा ने भी नूपुर के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, लेकिन उससे पहले ही लखनऊ पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने यह कदम प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया था।

सचिन कुमार Written by: June 6, 2022 2:22 pm
owaisi

नई दिल्ली। किसी न किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा के मसले को लेकर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को महज पार्टी से निलंबित किए जाने से काम नहीं चलेगा। पूरे वाकये को घटित होने के 10 दिन बाद बीजेपी एक्शन में आई है। अब तक खाड़ी देशों का मसला होता, तो कब का एक्शन ले लिया गया होता, लेकिन केंद्र सरकार ने देरी की है। उन्होंने कहा कि नूपुर को महज पार्टी से निलंबित किए जाने से काम नहीं चलेगा। उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का बयान नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद पर किया है, वो बर्दाश्त के लायक नहीं है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता के बयान से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी अब देश के तंत्र में अपने लोगों की भर्ती कर रही है। अपने पार्टी नेताओं से भड़काऊ भाषण दिलवा रही है। बता दें कि एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद मुस्लिम पक्षों के द्वारा उनका विरोध किया गया था और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की थी।

ओवैसी के 'मुगलों की बीवियों' वाले बयान पर भड़के मुस्लिम धर्मगुरू, BJP नेता ने बताया भस्मासुर - Asaduddin Owaisi Mughals Wives Controversy Muslim Dharmguru BJP Narottam Mishra lclv ...

इतना ही नहीं, कथित तौर पर कानपुर में हुई हिंसा भी नूपुर का विवादित बयान ही माना जा रहा है और इसके अलावा बीते दिनों मशहूर शायर मुन्नवर राणा की बेटी सुमैया राणा ने भी नूपुर के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था, लेकिन उससे पहले ही लखनऊ पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था। पुलिस ने यह कदम प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया था। तो इस तरह से लगातार नूपुर के बयान के विरोध में विशेष समुदाय में रोष देखा जा रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए बीते शनिवार को बीजेपी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। उनके अलावा बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था। उधऱ, पार्टी से निलंबित किए जाने के बाद नूपुर ने ट्वीट कर अपने विवादित बयान के पीछे की वजह साझा करते हुए कहा था कि रोजाना टीवी डिबेट में उनके आराध्य शिवजी के बारे में अभद्र भाषा शैली का उपयोग किया जा रहा था, जिसकी वजह से वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाई और उन्होंने इस तरह का विवादित बयान दे दिया।

पश्चिम बंगाल चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी मुसलमान युवाओं के एक तबके के लिए हीरो क्यों - BBC News हिंदी

हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी की भी धार्मिक भावनाओं को मेरे बयान से ठोस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मैं सभी मीडिया संस्थानों से गुजारिश करती हूं कि मेरे घर के पते को सार्वजनिक न किया जाए। मेरी जान को खतरा हो सकता है। बता दें कि नूपुर के बयान के बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने उपरोक्त गुजारिश की है। बहरहाल, अभी यह पूरा मसला सियासी गलियारों में खासा सुर्खियों में है। अब आगे चलकर यह पूरा मसला क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए ।न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Latest