newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asaduddin Owaisi On Nupur Sharma: “एक महीने में BJP में होगी नूपुर शर्मा की वापसी..”, PM मोदी पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने साधा नूपुर पर निशाना

Asaduddin Owaisi On Nupur Sharma: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि कभी भी नूपुर शर्मा की वापसी बीजेपी में हो सकती है। मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि पीएम मोदी को 6 मुस्लिम देशों ने मिलकर सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड दिया है

नई दिल्ली।बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा को लेकर बयान जारी है। उन्होंने दावा किया है कि नूपुर शर्मा की दोबारा बीजेपी में वापसी हो सकती है। इस दावे के बाद से ही राजनीति में खलबली मच गई है। बता दें कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। पूर्व प्रवक्ता को सिर धड़ से कलम करने की धमकियां तक मिलने लगी थी।

Asaduddin Owaisi

पीएम मोदी कराएंगे वापसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि कभी भी नूपुर शर्मा की वापसी बीजेपी में हो सकती है। मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं कि पीएम मोदी को 6 मुस्लिम देशों ने मिलकर सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड दिया है, मैं पूछता हूं कि नूपुर शर्मा भी उन्हीं की पार्टी की है, जिन्होंने हमारे पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी की थी। क्या यही बीजेपी की मुसलमानों के लिए मोहब्बत है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरा यकीन है और मेरी बात को याद रखना, एक महीने के भीतर ही  नूपुर शर्मा की वापसी बीजेपी में होगी और ये काम खुद पीएम मोदी करने वाले हैं।

nupur sharma 1

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी साधा निशाना

इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी की तारीफ की थी और मुसलमान देशों द्वारा दिए गए सम्मान की सराहना की थी। इस बात का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि वित्त मंत्री साहिबा को बताना चाहता हूं कि भारत के मुसलमानों और  मैडम अमरावती का सऊदी अरब के राष्ट्रपति से कोई लेना-देना नहीं है और न ही अमरावती के मुसलमानों का भी यूएई के राष्ट्रपति से कोई कनेक्शन नहीं है। भारत के मुसलमानों को मिस्र,ईरान या यूएई के नेताओं से क्या लेना-देना है।