newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAK Drone: नहीं बाज आ रहा पाकिस्तान, देर रात फिर देखा गया संदिग्ध ड्रोन, फायरिंग कर सेना ने खदेड़ा

PAK Drone: घटना देर रात की है जब बी.एस.एफ. के जवानों को रात 11 बजे पिल्लर नंबर 146/14 के जरिए पाकिस्तान ड्रोन की आने की आवाज सुनाई दी। सेना ने मुस्तैदी से पाक ड्रोन पर 15 राउंड  फायरिंग की

नई दिल्ली। कहते हैं न कि चोर चोरी से जाए लेकिन हेरा फेरी से न जाए, ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के साथ है, जो भले ही दुनिया के सामने शांति का राग अलापता है लेकिन पीठ पीछे अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आता है। अब एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत की जासूसी करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया लेकिन देश की सेवा में तैनात सैनिकों ने पाकिस्तानी ड्रोन को खदेड़ दिया और उस पर जबरदस्त फायरिंग कर दी। ड्रोन दिखने के बाद से ही सेना ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और सर्च ऑपरेशन में जुट गई है।

रात 11 बजे दिखा पाक ड्रोन

घटना देर रात की है जब बी.एस.एफ. के जवानों को रात 11 बजे पिल्लर नंबर 146/14 के जरिए पाकिस्तान ड्रोन की आने की आवाज सुनाई दी। सेना ने मुस्तैदी से पाक ड्रोन पर 15 राउंड  फायरिंग की और उसे वापस खदेड़ दिया। फिलहाल सेना ने इलाके को  सील कर दिया है और मंगलवार सुबह से ही ड्रोन को खोजने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। ये पहला मौका नहीं है जब तरनतारन और आस-पास के इलाके में ड्रोन दिखा हो। इससे पहले भी पाकिस्तान ऐसी हरकत कर चुका है।

ड्रोन के अलावा आतंकी भी भेजता है पाकिस्तान

पाकिस्तान हमेशा से ही ड्रोन के जरिए नशे की चीजें और हथियार सप्लाई करने की कोशिश करता है। कई बार पंजाब बॉर्डर पर जिंदा कारतूस के साथ पाक ड्रोन को पकड़ा गया है। हालांकि पाक की हर साजिश को हमारे देश के जवान नाकाम कर देते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो बीते साल नवंबर-दिसंबर में पाक की सरहद से पंजाब की तरफ एक दर्जन से ज्यादा ड्रोन भेजे जा चुके हैं,जिन्हें सेना की तरफ नष्ट किया जा चुका है। पाकिस्तान ड्रोन के अलावा हमेशा आतंकियों को भी सरहद से भेजता है जिससे देश को नुकसान पहुंचाया जा सके।