newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yogi Adityanath Lashed Out At Pakistan : अपने वजूद के लिए जूझता दिखेगा पाकिस्तान, भारतीय सेनाओं की प्रशंसा करते हुए बोले योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath Lashed Out At Pakistan : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को हमारे बहादुर जवानों और थल, जल तथा वायु तीनों सेनाओं ने करारा जवाब दिया है। अलग-थलग पड़ा हुआ पाकिस्तान आज दुनिया के सामने कराहता नजर आ रहा है। योगी बोले, भारत हर हाल में विजयी है और विजयी रहेगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान के हमलों को विफल करने और भारत के द्वारा की जबर्दस्त जवाबी कार्रवाई के लिए भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, भारत हर हाल में विजयी है और विजयी रहेगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए। योगी बोले, प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को हमारे बहादुर जवानों और थल, जल तथा वायु तीनों सेनाओं ने करारा जवाब दिया है। अलग-थलग पड़ा हुआ पाकिस्तान आज दुनिया के सामने कराहता नजर आ रहा है। पाकिस्तान अब अपने वजूद के लिए जूझता हुआ दिखाई देगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों और नेताओं की उपस्थिति दुनिया की आंखों को खोलने वाला होना चाहिए कि पाकिस्तान आंतकवाद को बढ़ावा ही नहीं देता बल्कि आतंकी गतिविधियों में सीधे-सीधे लिप्त है। यूपी सीएम बोले, हर भारतवासी का दायित्व बनता है, इस समय हम भारत की सेनाओं के मनोबल को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के साथ खड़े रहें। देश की सुरक्षा बलों के साथ कोई भी अगर किसी प्रकार की शरारत करता है तो ऐसे लोगों को बेनकाब भी करना है।

योगी ने लोगों को आगाह करते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से तमाम तरह की अफवाह फैलाने का प्रयास होगा मगर इस सबकी परवाह के बिना हमें प्रधानमंत्री की ओर से जो भी मार्गदर्शन प्राप्त हो पूरे देश को एक स्वर में उनके साथ मिलकर काम करना है। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद योगी ने कहा कि जब राष्ट्र के सामने कोई चुनौती आती है तो महाराणा प्रताप का स्मरण हर भारतवासी करता है। योगी बोले, प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में देश की बहादुर सेनाओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश वासी पूरी मजबूती के साथ खड़ा होगा।