newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: पुंछ हादसे में पाकिस्तानी कनेक्शन, PAFF ने ली जिम्मेदारी, अब तक 5 जवान शहीद

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुंछ हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि “पुंछ में एक दुखद घटना में बहादुर सैन्य कर्मियों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंककर हमला किया जिसमें पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, जबकि एक घायल हो गया, जिसका सेना अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, सेना ने बयान जारी कर पुंछ हादसे को आतंकी कृत्य करार दिया है। जिसकी जिम्मेदारी PAFF यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुंछ हादसे की जानकारी ली है और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे से भी संपर्क किया है। एडीजीपी जम्मू और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यह पूरी घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। उधर, पुंछ में आज भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाकर ही सेना के जवानों की गाड़ी पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंका। वहीं, अब इस हमले में लश्कर ए तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद का नाम भी सामने आ रहा है।

वहीं, माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए आतंकियों ने सेना के जवानों को निशाना बनाया है, ताकि घाटी के माहौल को आतंकित किया जा सकें। दावा है कि पाकिस्तान इस बात को नहीं पचा पा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जी-20 का सम्मेलन हो रहा है। निसंदेह, जम्मू-कश्मीर में इस तरह का सम्मेलन पहली बार होने जा रहा है। जिसमें भारी निवेशक भी शिरकत करेंगे, जिससे घाटी के युवाओं को बंपर रोजगार मिलेगा।

उपराज्यपाल ने जताया दुख

उधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुंछ हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि “पुंछ में एक दुखद घटना में बहादुर सैन्य कर्मियों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बहिष्कार की मांग तेज

वहीं, पुंछ हादसे के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बहिष्कार की मांग भी तेज हो चुकी है। दरअसल, गोवा में आयोजित होने जा रही जी -20 की बैठक में बिलावल भुट्टो को आमंत्रित किया गया है, लेकिन अब जिस तरह से पुंछ हादसे में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन नाम सामने आया है, उसे ध्यान में रखते हुए उनके बहिष्कार की मांग तेज हो चुकी है। इसके अलावा खबर है कि बीते दिनों पाकिस्तानी मंत्री की ओर से भी जम्मू-कश्मीर मे होने जा रही जी-20 की बैठक का विरोध किया गया था, जिसे ध्यान में रखते हुए अब पुंछ हादसे को कई आईनों से देखे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बहरहाल, अब इस पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।