newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa: SCO मीटिंग में शामिल होने गोवा पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, बोले, ‘बैठक में शामिल होना पाकिस्तान के लिए..

Goa: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस समय भारत दौरे पर हैं। इस बात की गुंजाइश ना के बराबर है कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एक साथ इस SCO की मीटिंग के अलावा और भी कोई मीटिंग करें।

नई दिल्ली। अक्सर भारत के खिलाफ यूनाइटेड नेशंस में जहर उगलने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस समय भारत के दौरे पर हैं। भारत दौरे पर वो इस समय गोवा में मौजूद हैं। वह शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन ( SCO ) में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि वह जा रहे हैं और शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन में शिरकत करने वाले हैं। इसके साथ ही बिलावल भुट्टो ने यह भी कहा कि इस बैठक में शामिल होने का मेरा निर्णय SCO के चार्टर के प्रति पाकिस्तान की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो इस समय भारत दौरे पर हैं। इस बात की गुंजाइश ना के बराबर है कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एक साथ इस SCO की मीटिंग के अलावा और भी कोई मीटिंग करें। यह आकलन ऐसे वक्त में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब भारत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता है, तब तक उसके साथ कोई भी द्विपक्षीय वार्ता नहीं की जाएगी। भारत का कहना है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं हो सकेगी।

गौर करने वाली बात ये है कि अंतिम बार 2011 में किसी पाकिस्तान विदेश मंत्री ने भारत का दौरा किया था। उसके बाद ये पहला मौका है, जब कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री भारत पहुंचा है। उस समय पाकिस्तान की तत्कालीन विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था। SCO की बैठक 2 दिन होनी है जिसे गोवा में आयोजित किया जा रहा है।