newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistani Spy Arrested From Panipat : पानीपत से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, सोशल मीडिया के माध्यम से भेज रहा था जानकारी

Pakistani Spy Arrested From Panipat : पकड़े गए जासूस का नाम नौमान इलाही है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। नौमान इलाही पानीपत के हॉली कॉलोनी में अपनी बहन के पास रहकर एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

नई दिल्ली। हरियाणा के पानीपत से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के मूवमेंट, फौज से जुड़ी जानकारियां, भारत के हालिया माहौल, ट्रेनों की टाइमिंग आदि के बारे में वो पाकिस्तान को जानकारी भेजता था। सोशल मीडिया के माध्यम से वो पाकिस्तान के कुछ लोगों के संपर्क में था। पकड़े गए जासूस का नाम नौमान इलाही है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है। नौमान इलाही पानीपत के हॉली कॉलोनी में अपनी बहन के पास रहकर एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था।

पानीपत के एसपी गंगा राम पुनिया ने पाकिस्तानी जासूस की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि  हमारे पास विश्वसनीय इनपुट थे, जिसके आधार पर हमने साक्ष्य एकत्र किए और नौमान इलाही नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति अस्थायी रूप से पानीपत में रह रहा था। इस संबंध में पानीपत इंडस्ट्रियल एरिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। उसके खिलाफ आरोप है कि वह पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील जानकारी दे रहा था।

एसपी ने बताया कि उसे कल पानीपत में गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उससे पूछताछ में जो नाम सामने आए हैं उनके बारे में भी पुष्टि की जा रही है। जांच अपने प्रारंभिक चरण में है। इस संबंध में पुलिस अतिरिक्त दस्तावेज भी जुटा रही है, उसके बाद जो भी जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पूछताछ के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उससे अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति के बारे में अगर जानकारी मिले तो प्रशासन को तत्काल सूचना दें और अफवाहों पर ध्यान ना दें।