
कुपवाड़ा। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई है। माछिल सेक्टर में हुई मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है। वहीं, सेना का एक जवान शहीद हुआ है और मेजर के अलावा 3 जवान घायल हुए हैं। सेना के सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम शामिल थी। इस टीम में पाकिस्तानी सेना के जवान और एसएसजी कमांडो भी आतंकियों के साथ शामिल रहते हैं। पाकिस्तान पिछले कुछ समय से फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात बढ़ाने की कोशिश में लगा है। ऐसे में पूरे एलओसी पर सेना चौकस है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों के गुट ने घुसपैठ की कोशिश की। सेना ने उनपर फायरिंग की। आतंकियों ने भी सेना पर गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में सेना को एक पाकिस्तानी आतंकी मार गिराने में सफलता मिली।
There has been an exchange of fire with unidentified personnel on a forward post in Kamkari, Macchal Sector on the line of control. One Pakistani person has been killed while two of our soldiers have suffered injuries and have been evacuated. Operations are in progress: Chinar… pic.twitter.com/l7A2is1fcY
— ANI (@ANI) July 27, 2024
पाकिस्तान ने 1990 के दशक से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फैलाना शुरू किया था। मोदी सरकार ने जब जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किया, तो उसके बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए बड़ा अभियान शुरू हुआ। इससे कश्मीर घाटी में आतंकवाद पर प्रभावी रोक लग गई। हालांकि, बीच बीच में आतंकियों ने कश्मीर में कुछ लोगों की हत्या की, लेकिन इस साल जून के महीने से कश्मीर की जगह जम्मू क्षेत्र को आतंकियों ने अपना गढ़ बनाना शुरू किया।
9 जून को जब मोदी सरकार शपथ ले रही थी, तो जम्मू के रियासी में आतंकियों ने हिंदू तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग की। इस वारदात में 9 लोगों की जान गई। इसके बाद आतंकियों ने जम्मू क्षेत्र के डोडा और कठुआ इलाकों में सेना को लगातार निशाना बनाया। आतंकियों के खिलाफ सेना ने जम्मू क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की और इस दौरान एक अफसर समेत 11 जवान शहीद हो चुके हैं। सेना ने अब जम्मू क्षेत्र में 3000 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है। वहीं, 500 पैरा कमांडो भी यहां तैनात किए गए हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ही करगिल विजय दिवस के मौके पर द्रास जाकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी। मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान ने इतिहास से सबक नहीं लिया है। मोदी ने साफ कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत सख्त कदम उठाना जारी रखेगा और इसे नेस्तनाबूद कर देगा।