newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘भारत से अच्छा Pak का लॉ एंड ऑर्डर’, JDU नेता नीरज कुमार का विवादित बयान

Bihar: सीएम नीतीश के इस बयान के बाद ही बिहार में पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर नीतीश से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसकी निंदा की थी, लेकिन बीजेपी ने उन पर अपना हमला कम नहीं किया था।

नई दिल्ली। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने विवादित बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक इंडेक्स का हवाला देते हुए पाकिस्तान के कानून-व्यवस्था को भारत की तुलना में बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में धर्म के आधार पर शासन होता है। वहां पर सैन्य हुकूमत है। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान की कानून- व्यवस्था भारत से बेहतर है। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग कहते हैं कि हम विश्व गुरू बनेंगे। ये लोग कैसे विश्व गुरू बनेंगे, जब इनकी स्थिति पाकिस्तान से भी ज्यादा बदतर है।

वहीं, नीरज कुमार के इस बयान पर बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी ने बयान जारी कहा कि अगर इन लोगों को पाकिस्तान इतना ही अच्छा लगता है, तो क्यों नहीं वहा एक बार चले जाते हैं, तब इन्हें पता लग जाएगा कि वहां कितनी बदहाली है। पाकिस्तान की दुर्गति का आलम यह है कि वहां की आवाम दो जून की रोटी के लिए भी मुहाल हो चुकी है। महंगाई चरम पर है। राजनीतिक स्थिरता चरम पर है। सैन्य तानाशाही पर कोई अंकुश लगाने वाला नहीं है।

बता दें कि जेडीयू एमएलसी की ओर से यह बयान ऐसे वक्त में जारी किया गया है, जब बिहार की कानून- व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बीते दिनों एक दरोगा की कुछ मनचलों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, बीते दिनों बिहार के अररिया जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। बता दें कि इस हत्या के एक दिन पहले ही मीडियाकर्मियों द्वारा सीएम नीतीश से इस बारे में सवाल किया गया था, तो उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था बिल्कुल ठीक है। बीजेपी लगातार हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

वहीं, सीएम नीतीश के इस बयान के बाद ही बिहार में पत्रकार विमल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर नीतीश से सवाल किया गया, तो उन्होंने इसकी निंदा की थी, लेकिन बीजेपी ने उन पर निशाना साधने में कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी। बीजेपी लगातार कानून- व्यवस्था को लेकर उन्हें आड़े हाथों लेती रही। जिस पर शायद अब खीज में आकर जेडीयू नेता नीरज कुमार की ओर से बयान सामने आया है।