
नई दिल्ली। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर (Pampore) सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया गया है। दो आतंकी अभी घिरे हुए हैं। इस एनकाउंटर के दौरान दो स्थानीय लोग भी घायल हो गए हैं। लालपोरा (Lalpora) में गुरुवार देर शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
Jammu and Kashmir: One unidentified terrorist neutralised in the ongoing encounter in Pampore, says Kashmir Zone Police
(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/soCEHdTjNi
— ANI (@ANI) November 6, 2020
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक पंपोर के लालपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक घर में छिपे आतंकियों पर सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक आतंकी को मार गिराया। वहीं दो आतंकी अभी फंसे होने की संभावना है।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि पंपोर में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, इसमें दो अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। इलाके में तलाशी चल रही है।