नई दिल्ली। जापान में आयोजित जी-7 सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी आज पापुआ न्यू गिनी पहुंच गए, जहां उन्हें कई प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होना है। इस बीच पीएम मोदी जैसे ही पापुआ गिनी पहुंचो तो वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने वर्षों पुरानी परंपरा को भी तोड़ने से गुरेज नहीं किया। दरअसल, पापुआ गिनी में यह परंपरा है कि सूर्यास्त के बाद किसी भी मेहमान का स्वागत…वो भी पैर छूकर करना….बिल्कुल भी उचित नहीं माना जाता है….लेकिन जब बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आई, तो पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री ने किसी भी परंपरा की परवाह नहीं की। उन्होंने जैसे ही पीएम मोदी को देखा तो वो उनके ओर दौड़े चले गए और उनका पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
आप वीडियो में भी साफ देख सकते हैं कि कैसे पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री पीएम मोदी की आवभगत करने को बेताब नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख को ध्यान में रखते हुए पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री ने किसी भी परंपरा को तोड़ने से गुरेज नहीं किया। ध्यान रहे कि इससे पहले जी-7 सम्मेलन के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडन खुद पीएम मोदी से मिलने आए और उन्हें अपने गले भी लगाया। ध्यान रहे कि उनकी यह आत्मीयता इससे पूर्व अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ भी देखने को मिल चुकी है। वहीं, आज पापुआ गिनी दौरे के दौरान भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है, जिसने प्रत्येक भारतवासी को गौरवान्वित कर दिया।
इसके अलावा पीएम मोदी ने पापुआ गिनी में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। किसी के साथ हाथ मिलाया तो किसी के साथ फोटो खींचवाई। ध्यान रहे कि पीएम मोदी जब कभी किसी विदेश दौरे पर जाते हैं, तो वहां रह रहे भारतीयों से मिलने से पीछे नहीं हटते हैं और कई मौकों पर तो उनके साथ भारत की उपल्बधियों का बखान भी करते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 6 दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। पहले दौरे के दौरान वे जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने जापान पहुंचे। इसके बाद वे पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। जहां वे विभिन्न प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सिडनी पहुंचेंगे, जहां भी उन्हें कई प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होना है।
इसके बाद 24 मई को आस्ट्रेपलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बलनीज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसी दिन वह ऑस्ट्रेंलिया के प्रमुख कारोबियों और निजी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और इसके बाद वे 25 मई को दिल्ली आएंगे। सनद रहे कि इससे पहले पीएम मोदी जी-7 सम्मेलन में शिरकत करने जापान पहुंचे थे, जहां वे कई कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण किया था।