नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्योगपति मुकेश अंबानीक के घर एंटीलिया के पास पाए गए विस्फोटक सामग्री के केस की जांच अब महाराष्ट्र की सरकार तक जा पहुंची है। बता दें कि इस मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री और NCP नेता अनिल देशमुख वसूली टारगेट के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर उद्धव सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि, इस मामले में गृह मंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी जा सकती है। ऐसे में अब एनसीपी(NCP) प्रमुख शरद पवार भी सक्रिय हो गए हैं। इस मामले में हो रही फजीहत को देखते हुए शरद पवार ने एनसीपी के दो बड़े नेताओंं को दिल्ली तलब किया है। बता दें कि रविवार को दिल्ली में होने वाली इस बैठक में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और NCP के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शामिल होंगे। ये दोनों नेता महाराष्ट्र से दिल्ली आएंगे।
इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि, इसमें एनसीपी नेताओं के बीच अनिल देशमुख पर जिस तरीके से गंभीर आरोप लगे हैं, उसपर चर्चा होगी। दरअसल राज्य की उद्धव सरकार अनिल देशमुख का नाम आने के बाद दबाव में आ गई है। विपक्ष की तरफ से भी अनिल देशमुख के खिलाफ जांच करने और उनके इस्तीफे की मांग लगातार की जा रही है।
इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को एक ट्वीट में अपने अंदाज में एक शायरी शेयर की। इस शायरी में राउत ने नए रास्ते तलाशने का जिक्र किया है। बता दें कि जहां एक तरफ परमवीर सिंह के आरोपों के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी खतरे में नजर आ रही है तो वहीं संजय राउत का ताजा ट्वीट लोगों के बीच चर्चा का कारण बना हुआ है। अनिल देशमुख के मामले को लेकर महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में भी हलचल है।
दरअसल मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) को चिट्ठी लिखी। इस चिट्ठी में परमबीर सिंह ने एंटीलिया केस (Antilia case) में फंसे मुंबई पुलिस के बर्खास्त एपीआई सचिन वाजे (Sachin Waze) और राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुंबई पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया था। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया था और उन्हें होम गार्ड विभाग में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके साथ ही मुंबई पुलिस के कई और आला अधिकारियों के पद और विभाग बदले गए।
इस चिट्ठी में उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने को कहा था। उन्होंने लिखा कि मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच के इंटेलिजेंस यूनिट की जिम्मेदारी संभालने वाले सचिन वाजे को गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने आधिकारिक आवास ज्ञानेश्वर पर कई बार बुलाया था। वाजे को बार-बार गृह मंत्री के लिए पैसा इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया था।