newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों ने रची थी ‘आग’ वाली खतरनाक साजिश!, जानकर आप चौंक जाएंगे

बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस अब सीन रीक्रिएट करने के लिए पुलिस ले जाएगी। इससे पहले पुलिस इन आरोपियों को उन जगहों पर ले गई थी, जहां सभी ने मिलकर संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की साजिश रची थी। इन सभी को उनके घर भी दिल्ली पुलिस ले जाने की तैयारी में है।

नई दिल्ली। 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लग गई। नीलम, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी के अलावा इनका मास्टरमाइंड ललित झा अब दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं। इन सभी से तगड़ी पूछताछ हो रही है। इसी पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस से संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों ने कहा है कि उनके पास एक और बड़ा कदम उठाने की योजना थी, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा न करने का फैसला किया। तो ये बड़ा कदम आखिर था क्या? दिल्ली पुलिस के मुताबिक संसद में सेंध लगाने वालों ने बताया है कि वे भीतर खुद को आग भी लगाना चाहते थे। इसके अलावा सदन में पर्चे फेंकने का विचार भी था, लेकिन इन दोनों ही योजना को सोच-विचारकर छोड़ दिया और स्मोक स्टिक से धुआं करने पर रजामंदी बनी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने खुलासा किया है कि लोकसभा सदन में विजिटर्स गैलरी से कूदने के अलावा कई अन्य विकल्पों पर विचार किया। इसमें बदन पर फायरप्रूफ जेल लगाकर आग भी लगाना था, लेकिन फायरप्रूफ जेल न मिलने के कारण स्मोक स्टिक से धुआं करने और नारेबाजी तक ही अपनी साजिश को सीमित कर लिया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस अब सीन रीक्रिएट करने के लिए पुलिस ले जाएगी। इससे पहले पुलिस इन आरोपियों को उन जगहों पर ले गई थी, जहां सभी ने मिलकर संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की साजिश रची थी। पुलिस का इरादा आरोपियों को उनके संबंधित राज्यों में स्थित घर भी ले जाने का बताया जा रहा है।

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का मास्टरमाइंड ललित झा।

लोकसभा सदन में कूदने वाले सागर शर्मा और मनोरंजन डी के पास बीजेपी के मैसूरु से सांसद प्रताप सिम्हा की संस्तुति वाले पास मिले थे। अब दिल्ली पुलिस सांसद से भी पूछताछ कर सकती है। प्रताप सिम्हा का पहले बयान आया था कि उनको आरोपियों के इरादों के बारे में पता नहीं था। वहीं, मनोरंजन डी के पिता ने मीडिया से कहा कि उनका परिवार बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा को वोट देता रहा है। मनोरंजन डी ने ही लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में जाने के लिए पास की व्यवस्था अपने पिता के जरिए कराई। बीजेपी सांसद का नाम जुड़ने की वजह से विपक्ष अब इसे बड़ा मुद्दा बनाकर प्रताप सिम्हा पर भी कार्रवाई की मांग कर रहा है।