
नई दिल्ली। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तभी से उसके मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ऊपर शराबी होने के आरोप लगते रहे हैं इसके अलावा उनके मजाकिया अंदाज की भी देशभर में खूब चर्चाएं हुई। ऐसी ही एक चर्चा मंगलवार को हुई जब शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने लोकसभा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा। मान के सांसद रहने के दौरान सदन में शराब पीकर आने की घटना का जिक्र करके कौर ने उनकी क्लास लगा दी। शिअद लीडर ने कहा, ‘हमारे राज्य का मुख्यमंत्री कुछ महीनों पहले सदन के उस कोने में बैठा होता था। यह लोकसभा के हर एक सदस्य को पता होगा। अध्यक्ष महोदय आप खुद यह पता कर सकते हैं कि उनके (मान) के खिलाफ कितनी शिकायतें आई हैं। उनके पास बैठने वाले सांसद अपनी सीट बदलने की मांग करते थे। संसद के भीतर जो शख्स नशे की हालत में आता था, आज वह पंजाब में सरकार चला रहा है।’
वही हरसिमरत कौर की संसद में इस तरह की बातें सुनकर हर कोई ठहाके लगाकर हंसने लगा। कौर की ये बातें सुनकर गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम सांसद हंसते नजर आए। हरसिमरत कौर ने कहा, ‘सांसद रहते हुए उन्होंने (भगवंत मान) पार्लियामेंट की वीडियोग्राफी कराई। इससे से तो देश के बाहर बैठे दुश्मनों को भी यह पता चल जाता कि संसद भवन में कहां से अंदर जाते हैं और कहां से बाहर निकला जाता है। इसे लेकर स्पीकर ने उन्हें पूरे सेशन के लिए बाहर कर दिया था।
#WATCH | CM of our state (Punjab) used to sit in the House a few months ago. The person who used to come to the Parliament in an inebriated state is now running the state. Members who used to sit near him had complained to change their seats: SAD MP Harsimrat Kaur Badal in LS pic.twitter.com/tAyFRcpy7m
— ANI (@ANI) December 20, 2022
इसके साथ ही हरसिमरत कौर ने कहा, ‘इस मामले की जांच के लिए कमेटी भी बनाई गई थी। इससे पता चलता है कि उनकी सोच किस तरह की थी।’ ‘मान के ऊपर 2 सुपर सीएम हैं बैठे’ शिअद सांसद ने आगे कहा, ‘वह (भगवंत मान) जब बोलते थे तो सदन के कुछ सदस्य उनके पास जाकर उन्हें सूंघते थे। उस समय तो इस तरह के हालात थे और आज ये बदलाव वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। वह क्या ही मुख्यमंत्री हैं! उनके ऊपर तो दो सुपर सीएम बैठे हुए हैं। नशे के चलते 10 महीनों में पंजाब का बुरा हाल हो गया है। सड़कों पर ‘डोंट ड्रिंक एंड ड्राइव’ लिखा होता है और ये तो ड्रिंक करके राज्य को चला रहे हैं।’
इसके साथ ही हरसिमरत कौर ने भगवंत सिंह मान के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘केजरीवाल कहते हैं कि उन्होंने (मान) 2019 का चुनाव जीतने के लिए अपनी मां के सिर की कसम खाई थी। उन्होंने कहा था कि आज के बाद शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा, क्योंकि उन्हें तो इलेक्शन जीतना था। केजरीवाल इसे बहुत बड़ी कुर्बानी बताते हैं। भगवंत मान के जितनी बड़ी कुर्बानी कोई नहीं कर सकता। वो तो कुर्बान हो गए और मुख्यमंत्री बन गए लेकिन पिछले दस महीनों में पंजाब का क्या हाल बना कर रख दिया है।’