newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliamentary Party Meeting: इस दिन होगी संसदीय दल की बैठक, PM मोदी की अध्यक्षता में इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Parliamentary Party Meeting: इसमें राज्यसभा और लोकसभा के सभी बीजेपी सांसद हिस्सा लेंगे। सदन में कई मुद्दों को लेकर बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव सहित आगामी दिनों में होने जा रहे विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।

नई दिल्ली। हिंदुस्तान की राजनीति में अभी मुख्तलिफ मुद्दों को लेकर बहस का बाजार गुलजार है। कहीं मणिपुर हिंसा को लेकर बहस छिड़ी है, तो कहीं मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर तो कहीं बाढ़ और बारिश को लेकर, तो कहीं चुनाव को लेकर। अब इन्हीं सब चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसदीय दल की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक कल बालयोगी ऑडिटोरियम में सुबह 9: 30 बजे होगी। ध्यान दें कि यह मानसून सत्र की पहली संसदीय दल की बैठक है।

इसमें राज्यसभा और लोकसभा के सभी बीजेपी सांसद हिस्सा लेंगे। बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। ध्यान दें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि इस बार का चुनाव भी हम ही जीतेंगे, लेकिन अभी हाल ही में जिस तरह से मणिपुर से वायरल वीडियो सामने आया है, उसे लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है।

PM MODI 67

हालांकि, बीते दिनों संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि इस घटना से पूरे देश की बेइज्जती हुई है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेरा हदय पीड़ा से भरा हुआ है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने विपक्ष शासित राज्यों में महिला सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया था, जिसे लेकर विपक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई थी। हालांकि, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्पष्ट कर दिया था कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।