लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 60000 से ज्यादा सिपाही भर्ती के लिए हुई परीक्षा के नतीजे अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। ये नतीजे uppbpb.gov.in पर देखे जा सकते हैं। परीक्षा में पदों की संख्या के 2.5 गुना अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में कुल 174316 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें से अंतिम चयन किया जाएगा और इसके लिए पास हुए अभ्यर्थियों को फिर कड़ी परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। उसमें पास होने पर ही यूपी पुलिस में अभ्यर्थी को नौकरी मिल सकेगी।
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में करीब 32 लाख अभ्यर्थी बैठे थे। पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से ही समझा जा सकता है कि लिखित परीक्षा आसान नहीं थी। अब जो अभ्यर्थी यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा को पास कर चुके हैं, उनको अब फिजिकल टेस्ट देना होगा। इसमें पास होने पर उनका मेडिकल किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट और मेडिकल में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की ट्रेनिंग देकर फिर अलग-अलग जिलों में तैनात किया जाएगा। फिजिकल और मेडिकल पुरुषों के अलावा महिला अभ्यर्थियों का भी किया जाएगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट और चेस्ट की माप ली जाएगी। इसके अलावा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गेंद को नियत दूरी तक फेंकना वगैरा भी फिजिकल टेस्ट में शामिल होता है। महिला अभ्यर्थियों को पुरुष अभ्यर्थियों के मुकाबले कम माप का टेस्ट देना होता है। यानी यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में पास होने वाली महिलाओं के लिए टेस्ट के मानक अलग रखे जाते हैं और ये पुरुषों से कम होते हैं। तो अगर आप भी यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में पास हुए हैं, तो फिजिकल टेस्ट और मेडिकल के लिए तैयारी कीजिए। ताकि आपका चयन आसानी से हो सके।