newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India’s Passenger Disgusting Act With Co-Passenger : एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने को-पैसेंजर के साथ कर दी घिनौनी हरकत

Air India’s Passenger Disgusting Act With Co-Passenger : एयर इंडिया ने इस पूरी घटना से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को अवगत करा दिया है। वहीं नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू का कहना है कि एयरलाइन कंपनी से बात कर पूरे मामले का संज्ञान लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति ने दूसरे यात्री पर पेशाब कर दी। दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट संख्या एआई 2336 में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के ऊपर पेशाब की गई वो एक निजी कंपनी में बड़े अधिकारी की पोस्ट पर कार्यरत है। एयर इंडिया ने इस पूरी घटना से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को अवगत करा दिया है। वहीं नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू का कहना है कि एयरलाइन कंपनी से बात कर पूरे मामले का संज्ञान लिया जाएगा और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एयर इंडिया की तरफ से भी इस पूरे मामले पर बयान जारी किया गया है। एयरलाइन कंपनी का कहना है कि 9 अप्रैल को दिल्ली से बैंकॉक जाने वाली फ्लाइट के केबिन क्रू को एक यात्री की गलत हरकत के बारे में सूचना दी गई थी। फ्लाइट लैंड होने के बाद पीड़ित यात्री को क्रू मेंबर्स के द्वारा शिकायत दर्ज कराने में मदद की पेशकश की गई, हालांकि उसने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। साथ ही जिस यात्री ने यह हरकत की है उसे एयरलाइंस की ओर से चेतावनी भी दी गई। हालांकि यात्री ने किन परिस्थितियों में सहयात्री पर पेशाब किया इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। वैसे यह पहली घटना नहीं है जब हवाई जहाज में किसी यात्री ने दूसरे यात्री के साथ इस प्रकार का घिनौना काम किया हो।

Air India..

इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-102 में सवार एक यात्री जोकि नशे की हालत में था, उसने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दी थी। इस मामले में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार भी किया गया था। 2023 में अमेरिका की स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में एक महिला यात्री ने विमान के फर्श पर पेशाब कर दी थी।