कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव होने की खबर है। घटना शनिवार को हुई। तब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही थी। रेलवे के अफसरों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया है कि मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का ब्रिज के पास किसी ने ट्रेन पर पथराव किया। इससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया। पथराव में किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। तब राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि पथराव पश्चिम बंगाल में नहीं, बल्कि बिहार में हुआ।
#WATCH | West Bengal: Stones pelted at Vande Bharat Express near Farakka last evening; visuals from Howrah station
This is a very unfortunate incident. It will be investigated. An inquiry has been ordered to investigate it: Kausik Mitra, CPRO, Eastern Railway pic.twitter.com/vUofDaTOgh
— ANI (@ANI) March 11, 2023
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए पथराव की पुष्टि की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। कौशिक मित्रा ने कहा कि ट्रेन पर इस तरह पथराव की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम भी रेलवे करेगी। हिंदी अखबार दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे हुई। रात को जब ट्रेन हावड़ा पहुंची, तो ट्रेन सवार यात्रियों ने इस घटना पर नाराजगी भी जताई। अखबार के मुताबिक यात्रियों ने कहा कि इस तरह हमलों से उनको यात्रा में डर लगता है।
इससे पहले अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आई थीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई थी। जिसके कुछ दिन बाद इस ट्रेन पर पथराव हुआ था। बिहार के किशनगंज में भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हुई थी। दक्षिण भारत में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पथराव की घटना हो चुकी है।