नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव में एक भयानक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के चलते यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवा दिया और कई यात्री ट्रेन से कूद गए। तभी दूसरी पटरी पर तेज गति से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई और बहुत से यात्री उसकी चपेट में आ गए। इस हृदयविदारक घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
Jalgaon, Maharashtra: A false fire alarm in the Pushpak Express at Paranda Railway Station caused panicked passengers to jump off the train. Tragically, several were run over by the Karnataka Express passing on another track https://t.co/Gs3RGOnksa pic.twitter.com/lmIHkE6IKb
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने बताया कि जब ट्रेन परांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी तभी बी4 कोच में स्पार्किंग हो गई। चिंगारी को देखकर किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई है। आनन फानन में किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन रुक गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री डिब्बे से उतर कर पटरी पर खड़े हो गए, तभी यह हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचवाने की व्यवस्था की। वहीं हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Jalgaon, Maharashtra: Several ambulances have been deployed near Jalgaon railway station to transport the injured and deceased to the hospital. Senior officials from the district are arriving at the scene to assess the situation pic.twitter.com/GRJBuJrROF
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि कर्नाटक एक्सप्रेस की गति बहुत तेज थी और वो बिना हॉर्न दिए ही आ गई जिसके चलते लोगों को पटरी से हटने का मौका नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अगर कर्नाटक एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हॉर्न दिया होता तो शायद यह हादसा ना होता। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बताया कि मंत्री गिरीश महाजन, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। पूरी स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं।