newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tragic Accident In Jalgaon : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के चलते चेन पुलिंग कर कूदे यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, 11 की मौत, कई घायल

Tragic Accident In Jalgaon : महाराष्ट्र के जलगांव में परांडा रेलवे स्टेशन के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है। मंत्री गिरीश महाजन, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। सीएम घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव में एक भयानक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के चलते यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रुकवा दिया और कई यात्री ट्रेन से कूद गए। तभी दूसरी पटरी पर तेज गति से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई और बहुत से यात्री उसकी चपेट में आ गए। इस हृदयविदारक घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

पुष्पक एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने बताया कि जब ट्रेन परांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी तभी बी4 कोच में स्पार्किंग हो गई। चिंगारी को देखकर किसी ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई है। आनन फानन में किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी और ट्रेन रुक गई। ट्रेन के रुकते ही यात्री डिब्बे से उतर कर पटरी पर खड़े हो गए, तभी यह हादसा हो गया। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचवाने की व्यवस्था की। वहीं हादसे में मरने वालों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि कर्नाटक एक्सप्रेस की गति बहुत तेज थी और वो बिना हॉर्न दिए ही आ गई जिसके चलते लोगों को पटरी से हटने का मौका नहीं मिला। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक अगर कर्नाटक एक्सप्रेस के ड्राइवर ने हॉर्न दिया होता तो शायद यह हादसा ना होता। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने बताया कि मंत्री गिरीश महाजन, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं। पूरी स्थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं।