
नई दिल्ली। भारतीय रेल दिन पर दिन अपने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है। यात्री को सुविधा है कि वो ट्रेन में सफर करते हुए बाहर के किसी भी रेस्टोरेंट से अपने मन पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही अब रेलवे अपने यात्रियों को बहुत जल्द एक ऐसी अनोखी सुविधा देने जा रहा है जिससे अपने पास कैश रखकर चलने का झंझट खत्म हो जाएगा। जी हां, ट्रेन में जल्द ही एटीएम की सुविधा मिलेगी और यात्री चलती ट्रेन में कैश निकाल सकेंगे।
India’s first #ATM on board a train had a successful trial run, inside an air-conditioned coach of #PanchavatiExpress, which operates daily between Manmad in #Nashik and #Mumbai
Know more 🔗https://t.co/fYg0HPIAcM #Maharashtra pic.twitter.com/3SgY6d4pZ4
— The Times Of India (@timesofindia) April 16, 2025
रेलवे ने मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का सफल ट्रायल भी किया। ट्रेन के एक एसी कोच में एटीएम लगाया गया था। मध्य रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिलकर इस एटीएम सेवा का ट्रायल किया। हालांकि इस रूट पर ट्रेन बहुत सी सुरंगों से होकर गुजरती है जिसके चलते कई जगह एटीएम की कनेक्टिविटी लॉस हो गई। भविष्य में इस प्रकार की समस्या का भी निदान किया जाएगा चलती ट्रेन में एटीएम कनेक्टिविटी में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो और यात्रियों का पैसा ना फंसे। रेलवे अधिकारी का कहना है कि अगर ऑनबोर्ड एटीएम की सुविधा की डिमांड और इस्तेमाल बढ़ता है तो अन्य ट्रेनों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।
इससे सबसे ज्यादा आसानी उन यात्रियों को होगी जिन्हें ट्रेन में लंबा सफर करना होता है। इस दौरान यात्रियों को अपने पास कैश रखना पड़ता है जिसको लेकर भी डर बना रहता है। अब ट्रेन में एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी तो यात्रियों को इस बात की चिंता नहीं रहेगी कि उन्हें अपने साथ कैश लेकर चलना है। फिलहाल रेलवे ने स्टेशनों में और कई जगह तो प्लेटफॉर्म में विभिन्न बैंकों के एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा रखी है।